22 उर्वरक की दुकानों से लिए 14 नमूने, भेजा प्रयोगशाला

जागरण संवाददाता मऊ कृषि विभाग की टीम ने उर्वरक की दुकानों पर शुक्रवार को छापे मार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:10 PM (IST)
22 उर्वरक की दुकानों से लिए 14 नमूने, भेजा प्रयोगशाला
22 उर्वरक की दुकानों से लिए 14 नमूने, भेजा प्रयोगशाला

जागरण संवाददाता, मऊ : कृषि विभाग की टीम ने उर्वरक की दुकानों पर शुक्रवार को छापे मारे। कुल 22 दुकानों से 14 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

सदर तहसील में जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार व जिला गन्नाधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में भीटी आदि कई जगहों पर छापेमारी हुई। कुल छह दुकानों पर छापे मारकर चार नमूने लिए गए। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में इन्हीं अधिकारियों की टीम ने चार दुकानों पर छापे मार कर दो नमूने लिए। घोसी में अपर जिला कृषि अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी की टीम ने छह दुकानों से चार नमूने व मधुबन तहसील क्षेत्र में भूमि संरक्षण अधिकारी व सहायक निदेशक मत्स्य की टीम ने छह दुकानों से चार नमूने लिए। इस दौरान दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता पाई गई।

chat bot
आपका साथी