बेटियों के सम्मान के साथ शुरू हुआ संस्कृति सप्ताह

मऊ : अपनी भारतीय सभ्य व संस्कृति को दैनिक जीवन में अमल करने तथा नई पीढि़यों ं को इससे परिचित कराने क

By Edited By: Publish:Sat, 03 Sep 2016 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 03 Sep 2016 08:02 PM (IST)
बेटियों के सम्मान के साथ शुरू हुआ संस्कृति सप्ताह

मऊ : अपनी भारतीय सभ्य व संस्कृति को दैनिक जीवन में अमल करने तथा नई पीढि़यों ं को इससे परिचित कराने के लिए भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर शनिवार को नगर के श्याम संजीवनी अस्पताल में पैदा तीन बेटियों के परिजनों को ग्यारह ग्यारह सागौन के पौधे प्रदान कर उन्हें बेटियों व पौधों को एक साथ पालकर अपनी संस्कृति से परिचित कराने का मंत्र दिया गया।

बेटियों के जन्म पर सोहर गवाया गया तथा उनकी माताओं ज्योति, किरन व सुमन को मिठाई, तेल, साबुन, व कपड़े आदि वितरित कर उन तीनों का जन्मोत्सव मनाया गया। संस्था की संरक्षिका डॉ.अलका राय ने कहा कि दुनिया में कहीं भी बेटियों की पूजा नहीं होती शिवाय भारत के, क्योंकि ये हमारी संस्कृति है। हम अपने घरों में देबियों व बेटियों की एक साथ पूजा करते हैं। ऐसा सिर्फ भरत में ही होता है इस प्रथा को कायम रखने के लिए तथा हमारी आने वाली पीढ़़ियों को इससे परिचित कराने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद तीन सितंबर से दस सितंबर तक संस्कृति सप्ताह मनाने का निर्णय किया गया। इसके तहत नगर सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी संस्कृति से जुटे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान डॉ.एसएन राय, अजित ¨सह, मधुलिका बरनवाल, पुष्पा जायसवाल, सुमन पांडेय, प्रियंका राय, रिति, गुड़िया, रेनू, रमेश ¨सह, शैलेंद्र राय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी