कटौती ने किया त्रस्त, कर रहे रतजगा

बिजली संकट.. करहां (मऊ) : रात के समय की जा रही अनियमित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। यही

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 05:18 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 05:18 PM (IST)
कटौती ने किया त्रस्त, कर रहे रतजगा

बिजली संकट..

करहां (मऊ) : रात के समय की जा रही अनियमित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। यही नहीं दिन में भी लोकल फाल्ट से बिजली कटती रहती है। इससे लोगों का जीना मुहाल है। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 16 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश दे रखा है, जिसका कभी भी पालन होता नहीं दिखता। लग्गूपुर व आसपास के क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक और दिन में 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति करने का शेड्यूल है। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है। दिन में लोकल फाल्ट के नाम पर बिजली का आना-जाना लगा रहता है। दोपहर एक बजे के बजाय कभी बिजली 12 बजे कट जाती है तो कभी साढ़े बारह बजे, लेकिन आपूर्ति कब बहाल होगी इसका कोई पता नहीं है। इसी तरह रात में भी बिजली कटने

का कोई समय तय नहीं है। शनिवार को रात 1.00 बजे बिजली आपूर्ति ठप हुई तो अगले

दिन 10 बजे के बाद ही आई। क्षेत्र के महेंद्र पांडेय, सुरेंद्र ¨सह, सुनील ¨सह, सतीश शर्मा, दिनेश ¨सह आदि कहते हैं कि बिजली की अघोषित कटौती के कारण लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है। ग्रामीण रात की कटौती का समय बदलने की मांग कर रहे हैं। दोपहर एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक।रात 11 बजे से 3 बजे तक करीब रोजाना कटौती हो रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण कभी कभी तकनीकी खराबी हो जाती है लेकिन यहां कटौती अनवरत जारी है।

chat bot
आपका साथी