अधिकारियों ने लिया संवेदनशील बूथों का जायजा

नौसेमरघाट (मऊ) : पंचायत चुनाव को लेकर आला अधिकारी मतदान को स्वच्छ व शांतिपूर्ण ढंग से कराने में जोरश

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 08:23 PM (IST)
अधिकारियों ने लिया संवेदनशील बूथों का जायजा

नौसेमरघाट (मऊ) : पंचायत चुनाव को लेकर आला अधिकारी मतदान को स्वच्छ व शांतिपूर्ण ढंग से कराने में जोरशोर से लगे हैं। इसी क्रम में विकास खंड परदहा क्षेत्र की गांव के संवेदनशील मतदान केंद्रों कुशमौर, ताजपुर, पतिला, कहिनौर बढुआगोदाम परदहा ¨पजडा आदि संवेदनशील बुथों का गुरूवार को कृषि अधिकारी आरओ आशुतोष मिश्र ने औचक निरीक्षण किया। कहिनौर गांव के बूथ पर पहुंचकर उन्होंने गहन निरीक्षण किया। पेयजल की व्यवस्था देखी तो इंडिया मार्का हैंडपंप खराब निकला। उसे सही कराने तथा शौचालय की साफ सफाई व अगल-बगल गंदगी देख सफाई कर्मी को फटकार लगाई तथा निर्देशित किया कि मतदान केंद्र पर गंदगी दिखी तो खैर नहीं। उन्होंने सभी बूथों की जांच कर साफ सफाई एवं मतदान केंद्र के कमरों की बांस-बल्ली एवं मेज-कुर्सी इत्यादि की तैयारी संपूर्ण कराने को कहा। खंड विकास अधिकारी कृष्णकांत दुबे, एडीओ पंचायत अवधेश ¨सह, ग्राम पंचायत अधिकारी शिवकुमार लाल श्रीवास्त, मिलन ¨सह, वरुण यादव आदि कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी