श्रीराम मंदिर समर्पण अभियान के पोस्टर का विमोचन

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समर्पण अभियान को गति प्रदान करने को श्रीराम मंदिर से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 05:58 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 05:58 AM (IST)
श्रीराम मंदिर समर्पण अभियान के पोस्टर का विमोचन
श्रीराम मंदिर समर्पण अभियान के पोस्टर का विमोचन

जासं, मथुरा: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समर्पण अभियान को गति प्रदान करने को श्रीराम मंदिर से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया। प्रत्येक बस्ती में रामदूत के रूप में विस्तारक बनाए गए हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह महानगर कार्यवाह, राम मंदिर अभियान के प्रमुख विजय बंटा ने बताया कि संपूर्ण मथुरा महानगर को 10 नगरों में बांट कर 76 बस्तियों की रचना की गई है। इन 76 बस्तियों में 327 उप बस्तियां बनाकर प्रत्येक बस्ती में राम दूत के रूप में विस्तारक बनाए गए हैं। नगरों की अभियान समिति के सदस्यों को बस्तियों का पालक बनाया गया है । उप बस्ती के विस्तारक रामदूत अपनी- अपनी बस्ती में राम टोलियां का निर्माण कर गली, मुहल्ले, कालोनी में राम चौपालों का आयोजन करेंगे। महानगर प्रचारक मयंक साधु, महानगर कार्यवाह शिवकुमार, गायत्री नगर कार्यवाह मनीष सिघल, केशव नगर कार्यवाह अखिलेश अग्रवाल, द्वारकेश नगर कार्यवाह राजकुमार अग्रवाल, दीनदयाल नगर कार्यवाह मनोज दीक्षित, यमुना नगर कार्यवाह रणवीर, महाराणा प्रताप नगर कार्यवाह डा. अनिल, सह कार्यवाह पुरुषोत्तम सिंह मौजूद रहे। मंदिर निर्माण में सहयोग को हर परिवार तक पहुंचेंगे

कोसीकलां: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को हुआ। मोरमुकुट शास्त्री द्वारा पूजन कराया गया। बृज क्षेत्र प्रचारक प्रमुख जगदीश खंडेलवाल, आरएसएस विभाग प्रचारक गोविद, पूर्व नगर संघ चालक शिवदयाल अग्रवाल ने शुभारंभ किया। बृज क्षेत्र प्रचारक प्रमुख जगदीश खंडेलवाल ने कहा कि 14 जनवरी से प्रारंभ होने वाले निधि समर्पण अभियान में अधिक से अधिक जन सहभागिता हो। इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। आरएसएस के विभाग प्रचारक गोविद ने कहा कि मंदिर के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग हर हिदू परिवार से लिया जाएगा। इसके लिए अभियान टीम हर हिदू परिवार तक जाएंगी। पूर्व चेयरमैन भगवत रुहेला, डा. अमर सिंह पौनियां, राहुल जैन, हेमंत सिघल, अंकुर गोयल, दयाशंकर अग्रवाल, पिटू, राकेश सैनी, मनोज कुमार, आशीष, अशोक सोनी, कमल किशोर वाष्र्णेय, मनीष कुमार, निर्भय पांडेय, सुनील, गोकुल चंद खंडेलवाल, प्रमोद वर्मा, राजेश अग्रवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी