प्रवासी श्रमिकों के लिए चली स्पेशल ट्रेन तो खिले चेहरे

कोसीकलां से झांसी के लिए रवाना हुई 850 कामगारों को लेकर ट्रेन अन्य माध्यमों से भी पहुंच रहे घर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 12:20 AM (IST)
प्रवासी श्रमिकों के लिए चली स्पेशल ट्रेन तो खिले चेहरे
प्रवासी श्रमिकों के लिए चली स्पेशल ट्रेन तो खिले चेहरे

संवाद सूत्र, मथुरा : देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों व दूसरे कामगारों ने घर वापसी शुरू कर दी है। यह सिलसिला कई दिनों से जारी है। श्रमिकों का जत्था जब घर जाने के लिए सड़कों पर उतरा तो सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल ही नाप दी। सभी को अपने घर जो पहुंचना था।

कोसीकलां में उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा कोटवन बॉर्डर पर प्रवासी श्रमिकों का आना निरंतर जारी है। शासन के निर्देश पर इन श्रमिकों को अब बस और ट्रेन के माध्यम से उनके गृह जनपद की ओर रवाना किया जा रहा है। कोसीकलां स्टेशन से भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन संचालित की गई। इन ट्रेनों के माध्यम से हजारों श्रमिकों ने अपनी घर वापसी शुरू कर दी है। प्रवासी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन किसी संजीवनी से कम नहीं। मंगलवार को भी कोसीकलां स्टेशन से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन के सहारे श्रमिकों ने झांसी घर वापसी की। स्पेशल ट्रेन करीब सवा 12 बजे रवाना हुई। स्पेशल ट्रेन से लगभग 850 श्रमिकों को उनके घर भेजा गया। इस दौरान प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा बरती गई। स्टेशन पर श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण बाद ही कोच में बैठने दिया गया। इस दौरान श्रमिकों की खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गई थी। स्टेशन पहुंचने के बाद श्रमिकों को शारीरिक दूरी का पालन कर बैठाया गया। बारी-बारी से प्रत्येक यात्री का चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण किया। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने श्रमिकों को उनके कोच में बैठाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, जिला महामंत्री सतपाल चौधरी, वरिष्ठ नेता तरुण सेठ, समाजसेवी कमल किशोर वाष्र्णेय, हुकम अग्रवाल, मनीष कुमार, दीपक, कल्पेश, सौरभ जैन, एसपी ग्रामीण श्रीश चंद, सीओ जगदीश कालीरमन, इंस्पेक्टर आजादपाल सिंह, एसडीएम डॉ. सुरेश कुमार, नायाव तहसीलदार राखी शर्मा, जंक्शन आरपीएफ प्रभारी सीबी प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर श्याम बाबू, स्टेशन डायरेक्टर रवि प्रकाश, यातायात निरीक्षक वीवी मंगल, स्टेशन मास्टर विकास कुमार,जीआरपी चौकी प्रभारी सरवर खान, विजय शर्मा मौजूद थे। मजदूरों की मांगों को लेकर दिया धरना

संस, मथुरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मजदूरों की मांगों को लेकर अपने-अपने घरों पर धरना प्रदर्शन किया। मजदूरों को निश्शुल्क घर पहुंचाने और दस-दस हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग की। क्वारंटाइन सेंटरों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवाज उठाई। गरीब परिवार को 35 किलो अनाज उपलब्ध कराने की मांग की। एड. गफ्फार अब्बास, परवेज आलम, राधा चौधरी, हमीदशाह, जब्बार अब्बास, अब्दुल रहमान, उज्जेफ आलम, अमीन उस्मानी, हनीफ शाह, शरीफ अहमद, दुर्गा प्रसाद, रवि शर्मा, कप्तान सिंह आदि ने धरना दिया। यात्रियों को बस द्वारा भेजा सौराष्ट्र

संस, मथुरा : लॉकडाउन के कारण मथुरा में फंसे 20 यात्रियों को सिधी पंचायत ने मंगलवार को व्यापारी और प्रशासन के सहयोग से बस द्वारा सौराष्ट्र भेजा। मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि बाद ब्रज दर्शन को आए यात्री लॉकडाउन के कारण मथुरा में फंस गए थे। सिधी पंचायत के प्रदेश महामंत्री रामचंद्र खत्री ने अखिल भारत लाड़ी लुहाणा सिधी पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागचंद सुखवानी से बात की। उन्होंने एक बस रूद्रपुर भेजी थी। इस बस सेवापसी में मथुरा से 20 यात्रियों के साथ रवाना किया गया। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, बसंतलाल मंगलानी, सिधी पंचायत के अध्यक्ष जीवतराम चंदानी, गुरुमुखदास गंगवानी, चंदनलाल आडवानी, अजयकांत गर्ग और प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को सुबह आठ बजे होटल मधुवन से बस रवाना की गई।

chat bot
आपका साथी