संतों पर अत्याचार के खिलाफ खड़ी होगी संत सेना: रघुनाथ दास

वृंदावन तीर्थनगरी के प्राचीन आश्रमों पर भू-माफिया की पड़ रही नजर से व्यथित संत समाज ने अब जंग का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 05:03 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:10 AM (IST)
संतों पर अत्याचार के खिलाफ खड़ी  होगी संत सेना: रघुनाथ दास
संतों पर अत्याचार के खिलाफ खड़ी होगी संत सेना: रघुनाथ दास

संस, वृंदावन: तीर्थनगरी के प्राचीन आश्रमों पर भू-माफिया की पड़ रही नजर से व्यथित संत समाज ने अब जंग का एलान किया है। संत सेना का गठन कर देशभर के आश्रमों में रह रहे साधु-संतों को सुरक्षा का भरोसा दिया। संतों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर संत सेना संतों की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार रहेगी।

अटल्ला चुंगी स्थित श्रीराम मंदिर में आयोजित संत सेना की बैठक में अध्यक्ष संत रघुनाथ दास ने कहा कि लंबे समय से संतों का उत्पीड़न किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन भी भू-माफिया के सामने बौना साबित हो रहा है। गोपाल बाग के महंत की हत्या का मामला हो या फिर किसी दूसरे आश्रम पर कब्जे का मामला। संतों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन मूक बना है। अब संतों की सुरक्षा के लिए संत सेना का गठन हुआ है। देशभर में जहां भी जरूरत होगी संत सेना साधुओं की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहेगी। बैठक में स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, महंत रामस्वरूप दास, स्वामी इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती, महंत वृंदावन दास, महंत सुंदरदास, महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद, महामंडलेश्वर स्वामी बालयोगेश्वरानंद, स्वामी चित्प्रकाशानंद, स्वामी रामदेवानंद सरस्वती, महंत फूलडोल बिहारीदास, स्वामी आदित्यानंद, महंत ब्रजबिहारी दास, महामंडलेश्वर नवल गिरि, संत गोविदानंद तीर्थ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी