आरपीएफ ने अवैध टिकट की बिक्री में एक को पकड़ा

हाथरस आरपीएफ ने अवैध टिकट बिक्री के आरोप में राया में छापामार कार्रवाई की। आरपीएफ ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर्सनल आईडी पर अवैध ई टिकट की की बुकिग कर रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 06:24 AM (IST)
आरपीएफ ने अवैध टिकट की बिक्री में एक को पकड़ा
आरपीएफ ने अवैध टिकट की बिक्री में एक को पकड़ा

राया : हाथरस आरपीएफ ने अवैध टिकट बिक्री के आरोप में राया में कार्रवाई की। आरपीएफ ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर्सनल आइडी पर अवैध ई-टिकट की बुकिग कर रहा था।

आरपीएफ ने अवैध ई-टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। सोमवार की देर शाम हाथरस सिटी स्टेशन के आरपीएफ एसआइ उदयराज के नेतृत्व में मांट रोड स्थित लोकवाणी केंद्र पर छापेमारी की गई। आरपीएफ ने लोकवाणी केंद्र के संचालक दीपक निवासी मदैम को गिरफ्तार किया। आरोपित से 3465 रुपये के चार ई टिकट, दो तत्काल ई टिकट, दो सामान्य आरक्षित टिकट बरामद हुए। आरपीएफ ने ई टिकट बनाने में प्रयुक्त एक लेपटॉप, डेस्कटॉप, प्रिटर ,वाई- फाई सिस्टम, 1500 रुपये नकद बरामद किए। कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुरेश चंद, कांस्टेबल महाराज सिंह, शिवसिंह, शौकीन मीना, बीके निगम, पूर्णचंद मीना आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी