Mathura News: जहां पहली बार मिले राधाकृष्ण, बनेगा प्रेमेश्वरी मंदिर, शिलांयास कार्यक्रम में आ सकते हैं सीएम

Mathrua News Premeshwari Temple बरसाना के निकट गाजीपुर में विनोद बाबा कराएंगे निर्माण जल्द ही रखी जाएगी आधारशिला। सीएम योगी आदित्यनाथ भी शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। मान्यता है कि यह सरोवर कृष्ण-राधा के मिलन पर बहे प्रेम अश्रुओं से बना है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 01 Feb 2023 10:48 AM (IST) Updated:Wed, 01 Feb 2023 10:48 AM (IST)
Mathura News: जहां पहली बार मिले राधाकृष्ण, बनेगा प्रेमेश्वरी मंदिर, शिलांयास कार्यक्रम में आ सकते हैं सीएम
Mathura News: बरसाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर स्थित प्राचीन प्रेम सरोवर। जागरण

बरसाना-मथुरा, जागरण टीम, किशन चौहान। प्रेम सरोवर प्रेम की भरी रहे दिन रैन, जहां प्रिया जी पग धरे कृष्ण धरे दोऊ नैन। प्रेम सरोवर, वह स्थान है जहां पहली बार भगवान श्रीकृष्ण और उनकी आह्लादिनी शक्ति राधा का मिलन हुआ। इस स्थल पर अब राधाकृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा, नाम होगा प्रेमेश्वरी मंदिर।

बरसाना के संत विनोद बाबा इसका निर्माण कराएंगे। इसकी तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर की आधारशिला रखने आ सकते हैं।

कृष्ण-राधा के मिलन पर बहे प्रेम अश्रुओं से बना सरोवर

बरसाना कस्बे से करीब एक किमी दूर गाजीपुर गांव। पहले कभी ग्राम पंचायत, आज नगर पंचायत क्षेत्र का हिस्सा है। इसी गांव में है प्रेम सरोवर। मान्यता है कि यह सरोवर कृष्ण-राधा के मिलन पर बहे प्रेम अश्रुओं से बना है। यहां भगवान राम का मंदिर है, लेकिन राधा-कृष्ण का कोई मंदिर नहीं है। ब्रज के रसिक संत विनोद बाबा ने यहां करीब दस वर्ष तक साधना की। ग्राम पंचायत की ओर से बाबा को यहां करीब साढ़े तीन एकड़ भूमि दी गई थी।

मंदिर की योजना को दिया जा रहा मूर्तरूप

करीब बीस वर्ष से विनोद बाबा बरसाना के प्रिया कुंड में बने छोटे से आश्रम में रह रहे हैं। बाबा बताते हैं कि उनके गुरु तीन कौड़ी दास गोस्वामी ने गाजीपुर में साधना की थी। उन्हें इसी स्थान पर राधारानी ने दर्शन दिए थे। विनोद बाबा की इच्छा है कि यहां मंदिर बने। अब मंदिर की योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है। करीब दो सौ करोड़ रुपये मंदिर निर्माण पर खर्च होने का अनुमान है। लोगों के सहयोग से ये मंदिर बनेगा। जल्द ही इसकी आधारशिला रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें...

Tajmahal और आगरा फोर्ट में 12 फरवरी को नहीं मिलेगी पर्यटकों को एंट्री, जी-20 के मेहमानाें का होगा स्वागत

प्रेमेश्वरी मंदिर बनाने की योजना बनाई जा रही है। जल्द ही इसका शिलान्यास होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ भी शिलान्यास कार्यक्रम में आ सकते हैं। पंडित बाबा, शिष्य विनोद बाबा। 

chat bot
आपका साथी