निजी स्कूलों में फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मथुरा: फीस वसूली के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं। गुरुवार को एनएसयूआइ ने रतनलाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 07:53 PM (IST)
निजी स्कूलों में फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन
निजी स्कूलों में फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मथुरा: फीस वसूली के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं। गुरुवार को एनएसयूआइ ने रतनलाल फूलकटोरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में विद्यार्थियों की फीस वृद्धि, यूनिफॉर्म बदले जाने एवं किताबों की खरीद में मनमानी रकम लिए जाने के विरोध में अभिभावकों के साथ मिलकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

अभिभावकों का शोषण नहीं होगा बर्दाशत, फीस वृद्धि वापस लो आदि नारे लगाकर अभिभावकों ने रोष का इजहार किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रदेश सचिव विष्णु शर्मा व जिलाध्यक्ष प्रवीन ठाकुर ने फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की। कहा कि जिले में प्राइवेट विद्यालय शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा हैं। कहा कि पुस्तकालय, परीक्षा और खेलकूद के नाम पर शुल्क वसूला जा रहा है। कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। उन्होंने समस्या का समाधान न होने पर जिले में आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। बीएसए कॉलेज अध्यक्ष शिशुपाल चौधरी, राष्ट्रीय सचिव हरीश सारस्वत, देवेन्द्र ¨सह, सुरेन्द्र ¨सह आदि मौजूद रहे। फीस वृद्धि के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन:

मथुरा : राष्ट्रीय छात्र लोकदल के कार्यकर्ताओं ने रालोद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष विश्वेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचकर प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में मनमानी फीस वसूली के संबंध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिला पंचायत सदस्य ठा. जितेन्द्र ¨सह व पवन चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र हित में बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। इन समस्याओं को 15 दिन के भीतर समाधान नहीं हुआ तो रालोद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। आदित्य तिवारी, बबलू चौधरी, ब्रजेश चौधरी, दिगम्बर ¨सह, नबाव पौनियां, नवीन चतुर्वेदी, अमित चौधरी, धु्रवराज, सुशील चौधरी, सौरभ गौतम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी