पोस्टर प्रजेंटेशन में अनिल प्रथम

जागरण संवाददाता, मथुरा: हाइवे स्थित राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में आयोजित नेशनल सेमिनार के पोस्टर प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Apr 2018 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2018 06:22 PM (IST)
पोस्टर प्रजेंटेशन में अनिल प्रथम
पोस्टर प्रजेंटेशन में अनिल प्रथम

जागरण संवाददाता, मथुरा: हाइवे स्थित राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में आयोजित नेशनल सेमिनार के पोस्टर प्रजेंटेशन कार्यक्रम में केआर मंगलम विवि के अनिल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि के विशाखा प्रसाद को द्वितीय, कॉलेज ऑफ फार्मेसी आगरा के सैरोन प्रीत सुगु को तृतीय व विद्यावती झांसी के कुलदीप कुमार को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।

सेमिनार में इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन सेंट्रल टीम द्वारा राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा को मथुरा सेक्टर का अध्यक्ष घोषित किया गया। इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में आयोजन करने के लिए 25000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। इस मौके पर पुस्तक संगोष्ठी का विमोचन अतिथियों ने किया। आरके ग्रुप के चैयरमेन डॉ. राम किशोर अग्रवाल, बाइस चैयरमेन पंकज अग्रवाल और एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को देश-दुनिया में हो रहे चिकित्सा विज्ञान और तकनीकी विकास की जानकारी मिलती रहती है। इस अवसर पर देश के फार्मेसी जगत के विद्वान रजिस्ट्रार फार्मेसी काउंसिल दिल्ली एसएल नासा, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पीपी शर्मा, एसोसिएशन के वित्तीय प्रबंधक डॉ. अरुण कुमार गर्ग, फार्मेसी कॉलेज की डीन डॉ. कमला पाठक, आनंद कॉलेज आगरा के निदेशक डॉ. कश्मीरा जे गोहिल, आइआइएचएमआर जयपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ, अशोक पीपलीवाल एवं भानु दुआ आदि ने अपना ज्ञान मंच के द्वारा साझा किया। सेमिनार में दिल्ली, गुड़गांव, एनसीआर और उत्तर प्रदेश के छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी