मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने जिस लगन और समर्पित भाव से मरीजों की सेवा की है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 06:03 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 06:03 AM (IST)
मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का शुभारंभ
मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का शुभारंभ

जासं, मथुरा: लोहवन यमुनापार स्थित नव निर्मित मोहनी जगदीश मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संत बाल योगी महाराज तथा कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण रहे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने जिस लगन और समर्पित भाव से मरीजों की सेवा की है। वह नारायण सेवा से कम नहीं है। डाक्टर देवदूत बनकर सामने आए। ट्रामा सेंटर संचालक को बधाई दी गई।

समारोह में शामिल रहे माउंट हिल अकादमी के मैनेजिग डायरेक्टर राजेश वर्मा ने बताया की मोहनी जगदीश मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में अति आधुनिक मशीनों के साथ चिकित्सक सेवा देंगे। समारोह में डा. सौरभ गोयल, डा. रीना गोयल, डा. नेहा गर्ग, डा. योगेश सारस्वत एडवोकेट, नंदलाल चतुर्वेदी, अनुराग शर्मा, विनय आर्या, महेंद्र दत्त आचार्य, दीपेश चौधरी, राजेश शर्मा, जीएनवी चौधरी, सुशील तिवारी, सुधीर चतुर्वेदी एडवोकेट, अरविद चतुर्वेदी, गजेंद्र, बालकिशन, सुमित, संदीप चतुर्वेदी मौजूद रहे। धन्यवाद धीरज वर्मा ने ज्ञापित किया।

केडी हास्पिटल में सात माह के शिशु का सफल आपरेशन

मथुरा : केडी मेडिकल कालेज-हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञों ने सात माह के बच्चे का सफल आपरेशन किया। शिशु शल्य चिकित्सक श्याम बिहारी शर्मा ने मिनिमल एंटीरियर सेजाइटल एनोरेक्टो प्लास्टी के माध्यम से बच्चे के दो मल द्वारों को एक करने में सफलता हासिल की है।

अकबरपुर निवासी विनोद को सात माह पहले पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। बच्चे के जन्मजात दो मलद्वार थे, लेकिन माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं थी। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा हुआ। उसे कब्ज की शिकायत रहने लगी। वह दूध भी नहीं पीता और रोता रहता था। बच्चे की इस समस्या से परेशान माता-पिता 28 दिसंबर को केडी मेडिकल कालेज-हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञ शिशु शल्य चिकित्सक श्याम बिहारी शर्मा से मिले। डा. शर्मा ने बच्चे का परीक्षण और जांच करने के बाद पता चला कि उसके एक नहीं बल्कि दो मलद्वार हैं। इसके बाद बच्चे का आपरेशन किया। डा. श्याम बिहारी शर्मा ने निश्चेतना विशेषज्ञ डा. मंजू सक्सेना का सहयोग लिया। आरके एजुकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, केडी मेडिकल कालेज-हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डीन डा. रामकुमार अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार ने विशेषज्ञ शिशु शल्य चिकित्सक श्याम बिहारी शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

chat bot
आपका साथी