नकल के खेल में 21 कॉलेज डिबार

जागरण संवाददाता, मथुरा : वर्ष 2017 की यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल के खेल में शामिल 21 विद्याल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 11:06 PM (IST)
नकल के खेल में 21 कॉलेज डिबार
नकल के खेल में 21 कॉलेज डिबार

जागरण संवाददाता, मथुरा : वर्ष 2017 की यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल के खेल में शामिल 21 विद्यालय डिबार कर दिए गए हैं। इस लिस्ट के जारी होने के बाद विद्यालय संचालकों में धमाचौकड़ी मच गई है। यह सूची परीक्षा केंद्र बनने के बाद सामने आई है। मथुरा से 39 कालेजों के डिबार होने की संस्तुति की गई थी लेकिन इस सूची में उन स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बना दिया गया है जो डिबार की संस्तुति में शामिल थे। इससे विभाग की निष्पक्षता पर मथुरा से इलाहाबाद तक सवाल खड़े हो रहे हैं।

उप सचिव केंद्र स्थापना द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ, बरेली, इलाहाबाद के जिले के डिबार परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हुई है। इसमें वर्ष 2018 में होने वाली परीक्षाओं के लिए 431 परीक्षा केंद्र डिबार किए गए हैं। इसमें मथुरा के भी 21 विद्यालय शामिल हैं। वर्ष 2017 में नकल के खेल सामने आने पर मथुरा में 39 विद्यालयों के डिबार करने की संस्तुति की गई थी। मगर अब जारी की गई केंद्रों की सूची में 18 ऐसे विद्यालय शामिल नहीं किए गए हैं जिनकी संस्तुति की गई थी। जिले में इस वर्ष 144 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा केंद्र बनने के बाद जारी हुई सूची में विभाग की निष्ठा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। यह लिस्ट परीक्षा केंद्र बनने से पहले जारी होनी चाहिए थी। डिबार की संस्तुति वाले परीक्षा केंद्र बने विद्यालय लिस्ट में शामिल न होने से विभागीय आशीर्वाद माना जा रहा है।

--डीआइओएस नहीं उठा रहे फोन--

मथुरा : परीक्षा केंद्र बनने में हुई धांधली की खबर जागरण में लगातार प्रकाशित की जा रही हैं। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. एके दुबे से जारी लिस्ट की सच्चाई जानने के लिए फोन लगाए गए , लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाए।

--उपसचिव केंद्र स्थापना से जारी सूची में इन स्कूलों के नाम--

पंडित लोकमणि शर्मा इंटर कॉलेज पोलुआ, ठा. गुलाब ¨सह उ.मा. विद्यालय कोसीखुर्द ,आदर्श इंटर कॉलेज रसूलपुर चौराहा जाजनपट्टी, सरदार पटेल इंटर कॉलेज शेरगढ़, स्वामी आदर्श इंटर कॉलेज तरौली,

बछवन बिहारी इंटर कॉलेज सेही, आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोसीकलां, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज मुडेसी, पंडित जयराम उ.मा.विद्यालय नगला पाली महावन, श्री श्यामलाल चौहान इंटर कॉलेज कोह फरह, सेठ प्रेम सुखदास भगत इंटर कॉलेज फरह, राजकीय उ.मा. विद्यालय अकोस बलदेव, हरदन ¨सह इंटर कॉलेज नूरपुर महावन, मां रघुवीरो इंटर कॉलेज विसावली राया, अमृत विद्यापीठ उ.मा. विद्यालय हथकौली महावन, हाकिम ¨सह इंटर कॉलेज बिचपुरी कुम्हा मांट,जनता इंटर कॉलेज राया, श्रीराम उ.मा. विद्यालय गोठा महावन, ब्रज भूषण उ. मा. विद्यालय विबावली मांट, श्री तिलक ¨सह इंटर कॉलेज नीमागांव मांट, राधा गोपाल उ.मा. विद्यालय राया।

chat bot
आपका साथी