बोर्ड परीक्षाओं को चाहिए छह लाख कॉपी

जागरण संवाददाता, मथुरा: यूपी बोर्ड की इंटर और हाईस्कूल की परीक्षाओं के लिए छह लाख से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Dec 2017 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Dec 2017 11:12 PM (IST)
बोर्ड परीक्षाओं को चाहिए छह लाख कॉपी
बोर्ड परीक्षाओं को चाहिए छह लाख कॉपी

जागरण संवाददाता, मथुरा: यूपी बोर्ड की इंटर और हाईस्कूल की परीक्षाओं के लिए छह लाख से अधिक कॉपी की डिमांड भेजी गई है। बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी वितरण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा जिम्मेदारी तय कर दी गई है। इंटर की परीक्षाओं के लिए डेढ़ लाख कॉपी आ चुकी हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारित हो चुके हैं। राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्य हेमलता ऑबराया और राजकीय कॉलेज अड़ींग के सहायक अध्यापक गौरव राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा से कॉपियों का वितरण कराएंगे। इंटर की परीक्षा के लिए दो लाख 75 हजार और हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 3.5 लाख कॉपी की डिमांड की गई है। इंटर की परीक्षाओं के लिए डेढ़ लाख कॉपी और 22 हजार बी कॉपी आ चुकी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. एके दुबे ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कॉपी वितरण की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी