मथुरा में 122 साल पुरानी रामलीला 10 से

18 अक्टूबर को श्रीराम की बरात निकाली जाएगी श्री बाल रामलीला कमेटी ने शुरू की रामलीला की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 12:31 AM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 06:20 AM (IST)
मथुरा में 122 साल पुरानी रामलीला 10 से
मथुरा में 122 साल पुरानी रामलीला 10 से

मथुरा, जासं। श्री बाल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में 10 से 26 अक्टूबर तक 122 साल पुरानी रामलीला होगी। तैयारियों को कमेटी ने अंतिम रूप दे दिया है। रामलीला महोत्सव में राम बरात आकर्षण का केंद्र रहेगी। झांकियां इसमें चार चांद लगाएंगी।

श्री बाल रामलीला कमेटी के प्रधानमंत्री संजय अग्रवाल ने कुसुम वाटिका स्थित श्रीराम वाटिका में पत्रकारों को बताया कि लीला का शुभारंभ 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे यहीं पर मुकुट पूजन से होगा। दोपहर तीन बजे गणेशजी की सवारी निकाली जाएगी। सवारी कच्ची सड़क, लाल दरवाजा, चौक बाजार, छत्ता बाजार, होली गेट, घीयामंडी होते हुए गांधी पार्क पर समाप्त होगी। 18 अक्टूबर को राम बरात निकाली जाएगी। यह शाम छह बजे मसानी से शुरू होकर शाहगंज दरवाजा, चौक बाजार, छत्ता बाजार होते हुए जनकपुरी (तिलकद्वार धर्मशाला) पहुंचेगी। विवाह लीला के बाद घीयामंडी होते हुए गांधी पार्क पर समाप्त होगी।

मीडिया प्रभारी विपुल पारीख ने बताया कि लीलाएं गांधी पार्क और श्रीराम वाटिका पर होंगी। उपसभापति सुरेंद्र चौधरी, उपप्रधानमंत्री सौरभ खंडेलवाल, गिरधारी लाल, एड. कंहैयालाल अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, ब्रजबिहारी, विशनदयाल, कंहैयालाल नरेंद्र प्रताप, राघव बंसल, राजेंद्र गर्ग, हरीकिशन गोला, राजकुमार, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे। यह होंगी लीलाएं

तारीख(अक्टूबर)-लीला

10-गणेश सवारी

11-गोस्वामी तुलसीदास जीवन चरित्र

12-शिव पार्वती विवाह

13-नारद मोह, रावण जन्म

14-आकाशवाणी, श्रीराम जन्म

15-जानकी जन्म,

16-अहिल्या उद्धार

17-धनुष यज्ञ

18-श्रीराम बरात

19-कोपभवन

20-श्रीराम वनवास

21-सीता हरण, शबरी मिलन

22-हनुमान मिलन, बाली वध

23-कुंभकरण, मेघनाद

24-श्रीराम भरत मिलाप

25-श्रीराम राज्याभिषेक

26-शांतिपाठ के साथ लीला का समापन

chat bot
आपका साथी