बांकेबिहारी में आखिरी दिन फूलबंगला के दर्शन को उमड़ी आस्था

हरियाली अमावस पर बही आस्था की बयार पंचकोसीय परिक्रमा में बनी रही मानव श्रृंखला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 12:17 AM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 06:23 AM (IST)
बांकेबिहारी में आखिरी दिन फूलबंगला के दर्शन को उमड़ी आस्था
बांकेबिहारी में आखिरी दिन फूलबंगला के दर्शन को उमड़ी आस्था

वृंदावन, जासं। हरियाली अमावस पर शहर में आस्था की बयार जमकर बही। कदम-कदम पर अव्यवस्थाओं से जूझते श्रद्धालुओं ने पंचकोसीय परिक्रमा कर मंदिरों के दर्शन किए और दान-पुण्य भी किया।

बांकेबिहारी मंदिर से लेकर सप्तदेवालयों तक श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार नजर आए बाजार और कुंजगलियां। ठा. बांकेबिहारी जी के इस साल आखिरी दिन फूलबंगला दर्शन को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हरियाली अमावस पर गुरुवार को उम्मीद के मुताबिक भोर होते ही पंचकोसीय परिक्रमा में श्रद्धालुओं का रेला शुरू हो गया। सुबह बांकेबिहारी मंदिर में साल के आखिरी दिन सजे फूलबंगला दर्शन को पट खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु आसपास के इलाकों में जमा होने शुरू हो गए। मंदिर के पट खुले तो एकसाथ श्रद्धालुओं ने प्रवेश कर लिया। शुरुआत में व्यवस्थाएं बिगड़ती दिखाई दीं। मगर, मंदिर में मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों ने व्यवस्थाओं पर काबू पाया। दोपहर तक यही हालत मंदिर में बनी रही। अब अगले साल फूलडोल एकादशी से फूलबंगला में ठा. बांकेबिहारी अपने भक्तों को दर्शन देंगे।

chat bot
आपका साथी