पहले दिन दो ने किया नामांकन, 10 ने लिए फार्म

गलतेश्वर महादेव गोविद नगर में रहते हैं फक्कड़ बाबा गोपालपुरा के रहने वाले हैं जसवंत सिंह बघेल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:39 PM (IST)
पहले दिन दो ने किया नामांकन, 10 ने लिए फार्म
पहले दिन दो ने किया नामांकन, 10 ने लिए फार्म

मथुरा, जासं। लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में शामिल मथुरा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू हो गए हैं। पहले दिन 10 फार्म लिए गए, जिसमें से दो ने नामांकन किया। सबसे पहले नामांकन करने वाले फक्कड़ बाबा रामायणी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। फक्कड़ बाबा नौंवी बार लोकसभा का पर्चा भर रहे हैं। दूसरा नामांकन राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी जसवंत सिंह बघेल ने किया।

नामांकन को लेकर दिनभर कलक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मुख्य गेट से महज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों, पुलिस और चुनाव अधिकारियों को ही प्रवेश दिया गया। जिलाधिकारी कार्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए गए। फक्कड़ के खाते में सिर्फ 2722 रुपये:

गलतेश्वर महादेव ए-गोविद नगर निवासी 73 वर्षीय फक्कड़ बाबा रामायणी मंगलवार को करीब 10 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे, पहले रिटर्निंग ऑफिसर से आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी की, फिर वकील से नामांकन पत्र तैयार कराया। इसके बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। फक्कड़ बाबा ने अपने को केवल साक्षर दिखाया। उन्होंने 10 हजार रुपये नकद और बैंक खाते में 2722 रुपये दिखाए हैं। फक्कड़ बाबा ने पहला लोकसभा चुनाव 1976 में लड़ा था। अब तक वह आठ बार लोकसभा चुनाव और आठ बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। अब वे 17वां चुनाव लड़ेंगे।

10वीं पास हैं जसवंत सिंह:

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी गोपालपुरा निवासी जसवंत सिंह बघेल ने नामांकन पत्र जमा करने दोपहर में पहुंचे। उनकी शैक्षिक योग्यता 10 है। उन्होंने संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है। प्रशासन ने उनसे 26 मार्च तक संपत्ति का ब्योरा प्रस्तुत करने को कहा है। डीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि पहले दिन 10 लोगों ने नामांकन फार्म लिए हैं, इनमें से दो ने नामांकन जमा कर दिया है। इन लोगों ने लिए नामांकन पत्र नाम दल

-रामदेव गौतम भारतीय लोक सेवा दल

-अंकुर शर्मा निर्दलीय

-जसवंत राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी

-प्रमोद कुमार निर्दलीय

-फक्कड़ बाबा निर्दलीय

-गोविद निर्दलीय

-दिनेश कुमार गौतम भारतीय अनारक्षित पार्टी

-जसवीर सिंह राष्ट्रीय नौजवान दल

-ओमप्रकाश स्वतंत्र जनता राज पार्टी

-प्रमोद कृष्ण निर्दलीय

तीन लोग नहीं ले सके नामांकन फार्म

मथुरा: शिवराज सिंह निवासी बलदेव, अरविद चतुर्वेदी निवासी चौबिया पाड़ा, घनश्याम सैनी निवासी सदर बाजार भी नामांकन फार्म लेने पहुंचे, लेकिन वह नामांकन फार्म नहीं ले सके। इनका आरोप था कि अव्यवस्था के कारण वह मंगलवार को नामांकन फार्म नहीं ले सके हैं।

chat bot
आपका साथी