सरल तरीके से सिखाया संस्कृत बोलना

जागरण संवाददाता, मथुरा: आरसीए ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित 15 दिवसीय सरल संस्कृत संभाषण श्ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Oct 2017 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 26 Oct 2017 06:35 PM (IST)
सरल तरीके से सिखाया संस्कृत बोलना
सरल तरीके से सिखाया संस्कृत बोलना

जागरण संवाददाता, मथुरा: आरसीए ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित 15 दिवसीय सरल संस्कृत संभाषण शिविर के समापन पर छात्राओं को सरल तरीके से संस्कृत बोलना सिखाया गया। छात्राओं ने आपस में भी संस्कृत में वार्तालाप किया।

समापन शिविर का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. प्रीति जौहरी, जीएस पांडे, डॉ. अर्चना पाल, ओपी. बंसल, श्रवण कुमार, शसंत कुमार, गंगाधर अरोड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्कृत भारती के सचिव श्रवण कुमार ने सरल तरीके से छात्राओं को आपस में वार्तालाप करना सिखाया। प्राचार्या डॉ. प्रीति जौहरी ने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना पाल ने संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में पचास छात्राओं को संस्कृत बोलने का प्रशिक्षण दिया गया। गौरी दीक्षित ने गोपी गीत प्रस्तुत किया। हेमप्रभा, भावना, गुंजन, जाग्रति, मुक्ति, मिनाज, जैना, दीपा, कुसुम पवार, गौरी दीक्षित, आरती राजपूत, निशा तौमर, दुर्गेश, अंजना, कोमल, प्रियंका, दीक्षा, ममता, नीतू, ¨पकी आदि शिविर में भाग लिया। संचालन डॉ. रिचा शर्मा ने किया। डॉ. शशिप्रभा, इंद्रा अग्रवाल, डॉ. अंजूबाला अग्रवाल, डॉ. कल्पना वाजपेयी, डॉ. संध्या, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. धर्मेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी