बारिश के साथ ओले, किसानों की बढ़ी धड़कन

रुक-रुक कर होती रही बारिश मांट तहसील क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि जगह जगह कीचड़ और जलभराव के हालात राहगीरों को हुई परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:09 AM (IST)
बारिश के साथ ओले, किसानों की बढ़ी धड़कन
बारिश के साथ ओले, किसानों की बढ़ी धड़कन

जागरण संवाददाता, मथुरा: 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश ने परेशानियां बढ़ा दीं। मांट तहसील क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश ने ठंड और बढ़ा दी। गुरुवार अधिकतम तापमान 16 रह गया जबकि न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस हो गया, लेकिन गलन बढ़ गई। झमाझम बारिश से आलू और सरसों की फसल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। किसानों के चेहरे पर चिता की लकीरें उभर आई हैं। जिले में 15 एमएम बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव के हालात बन गए।

बुधवार शाम करीब पांच बजे से गुरुवार शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही। बुधवार रात तेज बारिश हुई। मांट तहसील क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे। खेतों में सरसों की फसल फूल और फली पर है। ऐसे में ओलावृष्टि होने के कारण सरसों की डाली टूट गई और फूल झड़ गया। इससे सरसों की पैदावार प्रभावित होगी। खेतों में खड़ी आलू की फसल का तना भी टूट गया है। झमाझम बारिश से अगैती और पिछैती दोनों ही फसल को नुकसान हुआ है। हालांकि बारिश से गेहूं की फसल को फायदा हुआ है। इस वक्त गेहूं को पानी की जरूरत थी, बारिश से फसल को पानी मिल गया है।

chat bot
आपका साथी