Mathura: बुलंदशहर से अगवा हुई किशोरी का राया में मिला शव, आरोपित तीनों युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

Mathura बुलंदशहर से अगवा की गई किशोरी का शव निचली मांट ब्रांच खंड गंग नहर में गांव केहरी गढ़ी के निकट पुल में अटका मिला। हत्या कर शव को नहर को फेंका में गया था। मामले में बुलंदशहर के तीन युवकों के विरुद्ध अगवा किए जाने का मुकदमा दर्ज है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 24 Jan 2023 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2023 04:31 PM (IST)
Mathura: बुलंदशहर से अगवा हुई किशोरी का राया में मिला शव, आरोपित तीनों युवकों को पुलिस ने भेजा जेल
Mathura: बुलंदशहर से अगवा हुई किशोरी का राया में मिला शव, आरोपित युवकों को पुलिस ने भेजा जेल : जागरण

मथुरा, जागरण संवाददाता: बुलंदशहर से छह जनवरी को अगवा की गई किशोरी का शव सोमवार रात निचली मांट ब्रांच खंड गंग नहर में गांव केहरी गढ़ी के निकट पुल में अटका मिला। हत्या कर शव को नहर को फेंका में गया था। इस मामले में बुलंदशहर के थाना के गुलावठी तीन युवकों के विरुद्ध किशोरी को अगवा किए जाने का मुकदमा भी दर्ज है। बुलंदशहर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया।

बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव आसिफाबाद चंद्रपुरा निवासी यूसुफ की 15 वर्षीय पुत्री मंताशा छह जनवरी की रात करीब 11 बजे घर से बाहर शौच के लिए आई थी। गांव के ही मुनाफ और सद्दाम और काबरा निवासी बिलाल के साथ मिलकर किशोरी को अगवा कर लिया गया था। तीनों किशोरी को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए थे। रात करीब नौ बजे किशोरी का शव गांव केहरी गढ़ी के समीप निचली मांट ब्रांच खंड गंग नहर के पुल में अटका मिला।

ग्रुप पर किशोरी के शव फोटो शेयर किए, रेंज में भी वायरलेस कराया

नहर में किशोरी के शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी राया ओम हरि वाजपेयी और थाना जमुनापार पुलिस प्रभारी सूरज प्रकाश मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किशोरी के शव को बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी ने बताया, इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पुलिस के ग्रुप पर किशोरी के शव फोटो शेयर किए गए। इसके साथ ही रेंज में भी वायरलेस कराया गया। इस बीच गुलावठी थाने की पुलिस ने किशोरी के शव की पहचान की। सुबह मरने वाली किशोरी के स्वजन थाना राया पहुंचे। गुलावठी पुलिस भी आ गई।

बेटी की हत्या की गई है

किशोरी की पहचान मंताशा के रूप में की गई। पीड़ित ने बताया, उनकी बेटी की हत्या की गई है। शव को नहर में फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपितों को बेटी के हत्या के आरोप में कठोर सजा मिलनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी