वेटेरिनरी में छह सीटें रह गईं खाली

मथुरा उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान के कालेज ऑफ वेटेरिनरी साइंस की स्नातक डिग्री के लिए मंगलवार को काउंसिलिग हुई। 6

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 11:13 PM (IST)
वेटेरिनरी में छह सीटें रह गईं खाली
वेटेरिनरी में छह सीटें रह गईं खाली

जागरण संवाददाता, मथुरा: उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान के कॉलेज ऑफ वेटेरिनरी साइंस की स्नातक डिग्री के लिए मंगलवार को काउंसिलिग हुई। 68 सीटों के लिए 257 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, इसमें से 121 छात्र-छात्राएं ही काउंसिलिग के लिए पहुंचे। सभी के प्रमाण पत्रों की जांच और फीस जमा करने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। छह सीटें पेमेंट की खाली रह गई हैं, इनमें दो सीटें एससी की और चार बालिकाओं की शामिल हैं। कॉलेज ऑफ वेटेरिनरी साइंस के स्नातक डिग्री प्रोग्राम बीवीएससी एंड एएच के लिए इस बार करीब नौ हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया। इसमें से 1260 ने 28 जून को मुख्य परीक्षा दी। बताते हैं एक अभ्यर्थी के प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया, इससे काउंसिलिग को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा, हालांकि अधिकारियों ने इससे इन्कार किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. दयाशंकर ने बताया कि काउंसिलिग शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।

chat bot
आपका साथी