एटीएम कार्ड का क्लोन बना खाते से उड़ाए 76 हजार

सीआइएसएफ का जवान हुआ साइबर ठगी का शिकार बैंक शाखा और पुलिस से की मामले की शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:31 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 06:31 AM (IST)
एटीएम कार्ड का क्लोन बना 
खाते से उड़ाए 76 हजार
एटीएम कार्ड का क्लोन बना खाते से उड़ाए 76 हजार

संवाद सूत्र,(मथुरा) सुरीर: एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर बैंक खाते से रुपए निकालने वाला गिरोह क्षेत्र में भी सक्रिय है। सीआइएसएफ जवान के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से साढ़े छिहत्तर हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित जवान ने मामले की रिपोर्ट को आनलाइन शिकायत की है। कस्बा सुरीर निवासी जगदीश प्रसाद सीआइएसएफ में नौकरी करते हैं। हाल ही में उनका जम्मू कश्मीर से रिफाइनरी मथुरा के लिए स्थानांतरण हुआ है। स्थानांतरण होने पर वह पंद्रह दिन की छुट्टी पर घर आए हैं। उनका बैंक खाता इंद्रापुरम गाजियाबाद स्थित स्टेट बैंक शाखा में हैं। जिसका एटीएम कार्ड उनके पास रहता है। पिछले माह उन्होंने पैसे निकालने के लिए बेटे सोनू को एटीएम कार्ड लेकर भेजा था। सुरीर में एटीएम मशीन खराब होने पर सोनू पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड लेकर मांट गया था। इसके बाद उनके खाते से 76500 रुपये पलवल, बल्लभगढ़ और भिवाड़ी में एटीएम कार्ड के जरिए तीन बार में निकाले गए हैं। जबकि असली एटीएम कार्ड जवान के पास मौजूद है। जब खाते से पैसे निकलने की जानकारी हुई तो उन्होंने संबंधित बैंक शाखा के अलावा स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की है, लेकिन पुलिस की ओर से हीलाहवाली देख उन्होंने अब अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की आनलाइन शिकायत की है।

chat bot
आपका साथी