गांव की जमीन पर हेलीकॉप्टर से उतरी दुल्हन

गांव का एक युवक जब हेलीकॉप्टर में अपनी दुल्हन को लेकर उतरा तो देखने और स्वागत करने वालों की भीड़ लग गई।

By T empEdited By: Publish:Fri, 03 Mar 2017 10:01 AM (IST) Updated:Fri, 03 Mar 2017 01:46 PM (IST)
गांव की जमीन पर हेलीकॉप्टर से उतरी दुल्हन
गांव की जमीन पर हेलीकॉप्टर से उतरी दुल्हन

जागरण संवाददाता, वृंदावन। फिजूलखर्ची सिर्फ शहर वालों की ही शान नहीं है। गांव के युवा भी इस चकाचौंध से बच नहीं पा रहे हैं। गांव तेहरा में भी ऐसी ही फिजूलखर्ची का एक वाकया सामने आया। यहां का युवक जब हेलीकॉप्टर में अपनी दुल्हन को लेकर उतरा तो देखने और स्वागत करने वालों की भीड़ लग गई। इस पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये खर्च हुए।

गांव तेहरा निवासी किसान मानसिंह के पुत्र श्यामसुंदर की बारात 28 फरवरी को आगरा के चमरौली गांव पहुंची। चमरौली निवासी देवी सिंह की पुत्री रेनू के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। विदाई का समय आया तो दूल्हा बने श्यामसुंदर ने नई पहल करते हुए दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करवाने की मांग अपने पिता के सामने रख दी।

यह भी पढ़ें: शादी के लिए हेलीकॉप्टर से गांव आया आईटीबीपी का जवान

बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए मान सिंह ने आगरा के जेट एयरक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हेलीकॉप्टर बुक करवाया। गुरुवार को आगरा के चमरौली से दुल्हन और दूल्हा को लेकर दोपहर ढाई बजे गांव तेहरा के हेलीपैड पहुंचा। हेलीकॉप्टर देखते ही पूरा गांव दुल्हन का स्वागत करने हेलीपैड की ओर दौड़ पड़ा।

यह भी पढ़ें: नाबालिग का अपहरण कर विवाह रचाया, गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी