जेल में 19 बंदी समेत 82 मिले नए संक्रमित, छह की मौत

जागरण संवाददाता मथुरा कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जेल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:08 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:12 AM (IST)
जेल में 19 बंदी समेत 82 मिले नए संक्रमित, छह की मौत
जेल में 19 बंदी समेत 82 मिले नए संक्रमित, छह की मौत

जागरण संवाददाता, मथुरा: कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जेल के 19 बंदी और बाल शिशुगृह में सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। 24 घंटे में 82 नए मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3482 हो गई है। छह संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है।

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 19 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं गोविद नगर, डायविल नगर, कांकर गढ़ी, राल, जगन्नाथपुरी, सदर बाजार, सौंख, कृष्णा नगर, राधापुरम, राधा गार्डन, चंदनपुरा खुर्द, ब्रिज एन्क्लेव, रमन टावर, पुष्पांजलि उपवन, खामनी, चंदनवन, सीएमओ कार्यालय, नवादा, से एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। जरारा, अकबरपुर, रोडवेज कॉलोनी, बीएसए कार्यालय, छाता से दो-दो, बरसाना से तीन तथा रमणरेती वृंदावन समेत चार मरीजों की पुष्टि हुई है। अब जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2514 हो गई है, जबकि सक्रिय केस 896 हैं। पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मरे छह मरीजों को भी मथुरा में शामिल किया गया है। इसमें एक आगरा और एक अलीगढ़ निवासी मरीज भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी