पोलियो अभियान में दिनभर चला'महाभारत'

जागरण संवाददाता, मथुरा: स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए बूथ

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 11:42 PM (IST)
पोलियो अभियान में दिनभर चला'महाभारत'

जागरण संवाददाता, मथुरा: स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए बूथ स्तर पर अभियान चलाया गया। लेकिन जिले के कई स्थानों पर यह अभियान विवाद और बाधाओं की भेंट चढ़ता दिखा। कई बूथों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं ने अभियान में बाधा डाली और बखेड़ा खड़ा कर दिया। कई बूथों पर वेक्सीन के डिब्बे फेंके गए और पोलियो की दवा पिलाने वाले कर्मियों और स्वयं सेवकों से मारपीट तक कर डाली। गांव हाथिया में हुई घटना को लेकर थाना बरसाना में तहरीर दी है। जबकि शहर के आसपास के बूथों पर हुई घटनाओं की सूचना पर हेल्थ विभाग के अफसर दौड़ते रहे।

रविवार को सुबह आठ बजे से बूथों पर पोलियो अभियान शुरू होना था। लेकिन कई स्थानों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं ने बाधा डाल दी और वेक्सीन के डिब्बे नहीं उठने दिए। गांव राल और अड़ूकी, मांट में वेक्सीन के डिब्बे उठाने को लेकर मारपीट हो गई। सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा ने बताया कि गांव अड़ूकी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना पाराशर ने वेक्सीन खराब कर दी, डिब्बों को फैंक दिया। जिला अस्पताल से कई डिब्बे संबंधित स्थान पर नहीं जाने दिए। बरसाना के गांव हाथिया में तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं के समर्थन में उनके पति भी आ गए। पोलियो की दवा पिलाने आए कर्मियों और स्वयं सेवकों से अभद्रता और मारपीट की गई। बाद में पीड़ित पक्ष ने थाना बरसाना में तहरीर दी। वहीं बाधाएं उत्पन्न होने के कारण कुछ स्थानों पर दिन में 11 बजे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना शुरू हो सका। सोमवार को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी