पत्रकारों पर हमला न रुके तो भरेंगे जेल

मथुरा: आगरा में सोमवार को पत्रकारों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को पत्रकार

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 12:37 AM (IST)
पत्रकारों पर हमला न रुके तो भरेंगे जेल

मथुरा: आगरा में सोमवार को पत्रकारों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जबरदस्त नारेबाजी कर इस घटना की ¨नदा की।

डीएम की अनुपस्थिति में डिप्टी कलक्टर सुरेंद्र ¨सह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एड. ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेश भर में पत्रकार जेल भरो आंदोलन चलाने के लिए मजबूर होंगे। साथ ही राज्यपाल से पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने और सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने को आदेश जारी करने की मांग की।

प्रदर्शन में अनूप शर्मा, मोहन श्याम शर्मा, नितिन गौतम, दिनेश शर्मा, मौ. उमर कुरैशी, यतीश शर्मा, परवेज अहमद, आशिफ अली, मातुल शर्मा, विपिन ¨सह, सौरभ गौतम, अरूण चतुर्वेदी, निरंजन ¨सह, हेमंत शर्मा, गो¨वद भारद्वाज, मनोज चौधरी, रवि चौधरी, पवन गौतम, योगेश खत्री, प्रकाश ¨सह, प्रमोद, निर्मल राजपूत,कपिल शर्मा, गिरीश, अनिल अग्रवाल, केके गर्ग, केके अरोड़ा, विवेक गर्गाचाय, गजेंद्र चौधरी, सुरेश सैनी, गिरधारी लाल श्रोत्रिय आदि पत्रकार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी