वाहन चे¨कग में वसूली पर दो होमगार्डों पर मुकदमा

किशनी में वाहन चे¨कग के नाम पर वसूली कर रहे दो होमगार्डों पर रिश्वतखोरी का मुकदमा कायम कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 10:20 PM (IST)
वाहन चे¨कग में वसूली पर दो होमगार्डों पर मुकदमा
वाहन चे¨कग में वसूली पर दो होमगार्डों पर मुकदमा

मैनपुरी, किशनी: वाहन चे¨कग के नाम पर वसूली कर रहे दो होमगार्डों पर रिश्वतखोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। किशनी क्षेत्र में दोनों होमगार्ड ड्यूटी दे रहे थे। वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की जांच कराई। देर रात चौकी प्रभारी ने दोनों होमगार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

रात करीब पौने 11 बजे एसपी अजय शंकर राय के मोबाइल पर होमगार्डों के चे¨कग के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो किसी ने भेजा। फोटो के नीचे मोहकमपुर पुलिया पर तैनात दो होमगार्डों का जिक्र था। इस पर एसपी ने पहले औंछा में वीडियो भेजकर तस्दीक की। फिर होमगार्डों की तैनाती जसराना में होने की बात पता चली। एसपी ने वह वीडियो जसराना भेजा। लेकिन पुष्टि नहीं हुई। बाद में पता चला कि किशनी के मोहकमपुर पुलिया पर होमगार्डों की ड्यूटी लगाई गई। एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर किशनी शैलेंद्र ¨सह मौके पर पहुंचे। उन्होंने वीडियो में दिख रहे चेहरे से होमगार्डों का मिलान किया। तब पुष्टि हुई कि वीडियो में दिख रहे होमगार्ड रामवीर और सतेंद्र हैं। इनकी तैनाती किशनी थाने में है। एसपी के निर्देश पर रात में ही कुसमरा के चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। इनकी रिपोर्ट होमगार्ड विभाग को भेजी जाएगी, जहां से उनकी विभागीय कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी