पोस्टमार्टम करने वाले का हुआ 'पोस्टमार्टम'

पोस्टमार्टम हाउस पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में घायल दो युवकों का उपचार चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:47 PM (IST)
पोस्टमार्टम करने वाले का हुआ 'पोस्टमार्टम'
पोस्टमार्टम करने वाले का हुआ 'पोस्टमार्टम'

जासं, मैनपुरी: पोस्टमार्टम हाउस पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में घायल दो युवकों का उपचार चल रहा है।

शहर कोतवाली के गांव जगरूपपुर निवासी गिरीशचंद्र (50) पुलिस लाइन के अस्पताल में फार्मेसिस्ट के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार शाम वे थाना भोगांव क्षेत्र में नगला चांदा में एक कार्यक्रम में गए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे वापस लौट रहे थे। भोगांव में जीटी रोड पर बेवर चुंगी पास उनकी पहचान के जुगल किशोर निवासी पड़ुआ रोड भोगांव व गुड्डू निवासी तावेपुर शहर कोतवाली मैनपुरी खड़े थे। गिरीशचंद्र उनके पास रुक कर बातचीत करने लगे। तभी बेवर की ओर से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

पुलिस के पहुंचने तक गिरीशचंद्र की मौत हो चुकी थी। अन्य दो गंभीर रूप से घायल थे। गिरीशचंद्र के शव को मोरचरी भेजा गया। गिरीशचंद्र के पुत्र अजीतबाबू ने थाना भोगांव में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ तो वहां मौजूद लोग यही कर रहे थे कि एक हजार से अधिक शवों का पोस्टमार्टम करने वाले का आज खुद पोस्टमार्टम हो रहा है।

chat bot
आपका साथी