पंचायत चुनाव को बढ़ गए 1.34 लाख मतदाता

- पुनरीक्षण अभियान के तहत नए मतदाताओं को किया शामिल - अभियान के दौरान 5595

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 05:42 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 05:42 AM (IST)
पंचायत चुनाव को बढ़ गए 1.34 लाख मतदाता
पंचायत चुनाव को बढ़ गए 1.34 लाख मतदाता

जासं, मैनपुरी: इसी साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में 1.34 लाख नए मतदाता बढ़ गए हैं। गांव-गांव बूथ लेवल अधिकारियों के सत्यापन के दौरान 55 हजार से ज्यादा मृत और विलोपित मतदाता भी मिले, जिनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। अब मतदाताओं के नामों पर आपत्तियों का दौर चलेगा। संशोधित मतदाता सूची 22 जनवरी को जारी होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां बीते साल से चल रही हैं। दिसंबर माह के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के जरिये गांव-गांव मतदाता सूचियों का सत्यापन कराया गया था। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम बढ़ाए गए और मृत व विलोपित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए थे। अब मतदाता सूची में शामिल किए गए मतदाताओं के नाम और संशोधन पर आपत्तियां ली जा रही हैं। करहल में बढ़े सर्वाधिक मतदाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए नए मतदाताओं के नाम शामिल करने में करहल ब्लाक जिले में अव्वल रहा। यहां सबसे ज्यादा नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए, जबकि जागीर ब्लाक इस मामले में सबसे पीछे रहा है। वहीं, दस हजार से ज्यादा मतदाताओं के नामों में संशोधन भी किया गया। ब्लाकवार मतदाताओं की संख्या

ब्लाक-- कुल बढ़े मतदाता- मृत मतदाता-

मैनपुरी--- 20010-- 4974

घिरोर- 17546-- 6943

कुरावली- 18958------ 4563

बेवर- 26732----- 13187

किशनी- 22081---- 1643

जागीर- 16759---- 6553

सुल्तानगंज- 24988---- 10660

करहल- 26111---- 5395

बरनाहल- 17415--- 2040 आज होगा आपत्तियों का निस्तारण-

पंचायतों के वार्ड परिसीमन के खिलाफ आई आपत्तियों पर मंथन जारी है। समिति ने जिला पंचायत के वार्डों पर आई आपत्तियों के बाद कई वार्डो में गांवों को इधर-उधर कर दिया गया है। वहीं ग्राम और क्षेत्र पंचायत की आपत्तियों का मंगलवार को निस्तारण होगा। समिति ने जिला पंचायत के कई वार्डों में संशोधन की कोशिश की है, लेकिन सबसे ज्यादा संशोधन वार्ड 16 के अलावा 28 और 29, 30 में किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी