महिला आंगनबाड़ी संघ ने भी सौंपा ज्ञापन

मैनपुरी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दूसरे गुट महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने भी जिला अध्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 10:48 PM (IST)
महिला आंगनबाड़ी संघ ने भी सौंपा ज्ञापन
महिला आंगनबाड़ी संघ ने भी सौंपा ज्ञापन

मैनपुरी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दूसरे गुट महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने भी जिला अध्यक्ष ममता चौहान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देश की महिलाओं व बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पूरी मेहनत के साथ कार्य करती हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें केवल तीन हजार रुपये मानदेय के रूप में दिए जाते हैं, जो नाकाफी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मानदेय 18 हजार रुपये प्रतिमाह किए जाने, तीन हजार रुपये की न्यूनतम पेंशन देने और बजट में पर्याप्त धन आवंटित करने की मांग की है। इस दौरान बबिता नीरज, शशी किरन, सुनीता, सर्वेश मौजूद रहीं। वहीं रसोइयों ने भी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सात माह का बाकी मानदेय दिलाए जाने की मांग की।

आशा कार्यकर्ताओं को मिले स्वास्थ्य बीमा का लाभ : आशा कर्मचारी यूनियन ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपये करने और उन्हें दर्घटना बीमा व स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने की मांग की। सुमित्रा देवी ने बताया कि कहीं भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके लिए भी सरकार को कदम उठाने चाहिए। इस दौरान मीना, सुनीता, रामा, सीमा, अनीता, पूनम, पुष्पा देवी, सरोज कुमारी, ममता मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी