इशरत अली को मिला आइसीटी अवार्ड

संवाद सूत्र, भोगांव : कक्षा शिक्षण में तकनीक को प्रोत्साहन देकर जिले में अलग पहचान बनाने वाले शिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Mar 2018 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 28 Mar 2018 10:48 PM (IST)
इशरत अली को मिला आइसीटी अवार्ड
इशरत अली को मिला आइसीटी अवार्ड

संवाद सूत्र, भोगांव : कक्षा शिक्षण में तकनीक को प्रोत्साहन देकर जिले में अलग पहचान बनाने वाले शिक्षक को राज्यस्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया है। प्रधानाध्यापक इशरत अली को आइसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) अवार्ड से सम्मान किया गया है। सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव रजवाना में संचालित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक इशरत अली ने पढ़ाई को बेहद रोचक बनाने को कई प्रयोग किए। पढ़ाई के दौरान बच्चों से बातचीत में इशरत अली ने तकनीकी माध्यम का इस्तेमाल किया। लखनऊ में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के कार्यक्रम में आइसीटी अवार्ड उन्हें दिया गया। गुरुगो¨वद ¨सह स्पो‌र्ट्स कॉलेज में आयोजित समारोह में संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप व संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार ¨सह, सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. चंद्रपाल व दीपा तिवारी ने इशरत अली को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इशरत अली प्राथमिक विद्यालय रजवाना को आदर्श विद्यालय के रूप में संचालित करने के लिए जिला स्तर पर कई पुरस्कार पहले ही पा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी