भगवान भरोसे बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : ²श्य एक : एक्सिस बैंक कुछ दिन पहले की ही बात है। बैंक के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 10:49 PM (IST)
भगवान भरोसे बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था
भगवान भरोसे बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था

जागरण संवाददाता, मैनपुरी : ²श्य एक : एक्सिस बैंक

कुछ दिन पहले की ही बात है। बैंक के बाहर से अज्ञात लुटेरे एक ग्राहक का एक लाख रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस को भी 100 नंबर पर सूचना दी गई थी लेकिन समय पर कोई मदद न पहुंची। न तो बैंक प्रबंध तंत्र ने अपनी जिम्मेदारी समझी और न ही पुलिस ने। पीड़ित से लूट का मामला अव्यवस्थाओं के बीच दब गया।

²श्य दो : आइडीबीआइ बैंक

वर्ष 2017 में अज्ञात बदमाशों ने बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर रुपये लूटने का प्रयास किया था, लेकिन लूट को अंजाम देने में असफल रहे थे। घटना के बाद भी बैंक प्रबंध तंत्र और पुलिस महकमा हरकत में न आया। यहां भी सुरक्षा के प्रबंध नाकाफी हैं। न तो परिसर के आसपास पुलिस कर्मियों की व्यवस्था है और न ही खुद बैंक ने कोई इंतजाम कराया है।

²श्य तीन : इलाहाबाद बैंक

स्टेशन रोड पर स्थित इस बैंक में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। लेकिन, शाखा प्रबंधक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है। बैंक के बाहर किसी प्रकार के इंतजाम नहीं कराए गए हैं। न तो पार्किंग के प्रबंध हैं और न ही आने-जाने वालों की निगरानी की कोई व्यवस्था। शहर की सभी बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। पूर्व में हुईं बड़ी घटनाओं से भी पुलिस और बैंक प्रबंध तंत्र ने कोई सबक नहीं लिया। अब शहर के स्टेशन रोड को ही देखिए। इसे बैं¨कग हब कहा जाने लगा है। इस मार्ग पर दर्जन भर बैंकों की शाखाएं और एटीएम स्थापित हैं। लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई भी गंभीर नहीं है। गुरुवार को शहर के क्रिश्चियन तिराहा से थोड़ा आगे एक ही स्थान पर एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखाएं हैं। इनके एटीएम भी लगे हुए हैं। तीन शाखाओं के बीच एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। अवैध पार्किंग बनती लूट की वजह

शहर में भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर दूसरी किसी भी बैंक के पास अपने पार्किंग इंतजाम नहीं हैं। ग्राहकों के वाहनों को फुटपाथों पर ही खड़ा कराया जाता है। ऐसे में सड़क के दोनों ओर के फुटपाथ पूरी तरह से जाम की गिरफ्त में आ जाते हैं। मनमानी पार्किंग की वजह से जाम तो लगता ही है, उल्टा लुटेरों को भी वारदात को अंजाम देने का मौका मिल जाता है। परिसर की निगरानी को सीसीटीवी नदारद

बैंकों द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। किसी भी बैंक ने परिसर के मुख्य द्वार पर ऐसे सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए हैं, जिनसे सड़क पर आने और जाने वाले ग्राहकों की निगरानी हो सके। जिन बैंकों के प्रवेश द्वार पर कैमरे लगे भी हैं, उनके एंगिल पर ही ध्यान नहीं दिया गया है। स्टेशन रोड पर एक्सिस बैंक के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा जमीन की ओर एंगिल होने की वजह से दूर की तस्वीरें ले ही नहीं सकता। अधिकारी कहिन

सुरक्षा के लिए बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली जाती है। हर बार संपूर्ण व्यवस्थाओं की बात कही जाती है लेकिन हकीकत अलग है। अब ऐसा नहीं होगा। हर बैंक को अपने प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे ताकि दूर तक की स्थितियों की निगरानी की जा सके। अन्य सुरक्षा मानकों का भी सर्वे कराया जाएगा। पुलिस प्रशासन से भी सुरक्षा की मांग की जाएगी।

डीके अग्रवाल, अग्रणी जिला प्रबंधक, मैनपुरी।

chat bot
आपका साथी