एक रात में पांच घरों में चोरी, एसओ बोले, झूठे हैं वारदातें

अजीतगंज संसू। क्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार रात चोरों ने पांच मकानों से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घटना के बाद आसानी से फरार हो गए। ग्रामीणों ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने उन्हें टरका दिया। एसओ घटनाओं को झूठा बताते हुए जांच के बाद कार्रवाई की कह रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:19 AM (IST)
एक रात में पांच घरों में चोरी, एसओ बोले, झूठे हैं वारदातें
एक रात में पांच घरों में चोरी, एसओ बोले, झूठे हैं वारदातें

संसू, अजीतगंज : मंगलवार रात चोरों ने क्षेत्र के तीन गांवों में धावा बोलकर पांच घरों से लाखों का माल चोरी कर लिया। एसओ ने जांच के बाद ही एफआइआर दर्ज करने की कहकर ग्रामीणों को टरका दिया।

थाना एलाऊ के गांव कुबेरपुर निवासी धर्मवीर यादव और उनका भाई मुकेश यादव मंगलवार रात अपने-अपने घरों में सो रहे थे। तभी चोरों ने दोनों के घरों में घुसकर अलमारी, बक्से तोड़ दिए और करीब चार लाख रुपये का माल ले गए। दूसरी घटना क्षेत्र के गांव नगला वन में हुई। यहां के निवासी रामौतार और शिवमंगल के घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया। भूपतिपुर निवासी सत्यपाल के घर में घुसकर चोर हजारों रुपये की नकदी, सोना-चांदी के जेवर व अन्य सामान ले गए। परिजनों को जागने पर घटना की जानकारी हुई। पांचों मामलों की तहरीर थाने में दी गई है। पुलिस ने एक भी मामला दर्ज नहीं किया है। एसओ एलाऊ जेडी सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने झूठा मामला बनाया है, किसी के घर में चोरी होने की पुष्टि नहीं हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी