फॉर्म ने भर दिया रायफल क्लब का खजाना

असलाह के शौकीनों ने रायफल क्लब का खजाना भर दिया है। असलाह कार्यालय में 14 दिन में असलाह लाइसेंस के 2700 फॉर्म बेचकर 27 लाख रुपये कमाए हैं। पिछले 15 साल में बिके फॉर्मो से भी इतनी आमदनी नहीं हो पाई थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 10:30 PM (IST)
फॉर्म ने भर दिया रायफल क्लब का खजाना
फॉर्म ने भर दिया रायफल क्लब का खजाना

मैनपुरी : असलाह के शौकीनों ने रायफल क्लब का खजाना भर दिया है। असलाह कार्यालय ने 14 दिन में लाइसेंस के 2700 फॉर्म बेचकर 27 लाख रुपये कमाए हैं। पिछले 15 साल में बिके फॉर्मो से भी इतनी आमदनी नहीं हो पाई थी।

शस्त्र लाइसेंस पर रोक हटते ही कलक्ट्रेट पर लाइसेंस के शौकीनों की भीड़ लगने लगी है। असलाह कार्यालय की खिड़की पर दिन भर हंगामा के हालात बने रहते हैं। कोई फॉर्म खरीदने तो कोई जमा करने को लेकर मारामारी करता है। भारी संख्या में भीड़ के आने से असलाह बाबू को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अब तक असलाह खिड़की से 2700 फॉर्म बेचे जा चुके हैं। एक फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये है। भीड़ को देखकर तमाम लोग दलालों के माध्यम से एक फॉर्म 1200 से 1500 रुपये तक में खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं। अब तक कार्यालय द्वारा 1969 फार्मो को जांच के लिए एसपी कार्यालय भेजा जा चुका है। भेजे गए फॉर्मो की सूची गुरुवार को असलाह कार्यालय के बाहर चस्पा की गई तो अपना नाम देखने वालों की भीड़ जुट गई। वहीं फॉर्म खरीदने व जमा करने वालों की भी कतार लगी रही।

फॉर्म से होने वाली आमदनी को रायफल क्लब के खाते में जमा किया जाता है। पिछले 15 साल में हुई कुल आमदनी से 14 दिन की आमदनी करीब 20 गुना अधिक है।

chat bot
आपका साथी