लुभाएगी ईशन, पुलों पर बनेंगे पिकनिक प्वाइंट

मैनपुरी जासं। ईशन नदी पर शहरी क्षेत्र में बने पुलों पर पिकनिक प्वाइंट बनेंगे सभी पुलों पर सोलर लाइट्स लगाई जाएंगी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे देवी मंदिर के समीप पुल के दायीं ओर गार्डन विकसित होगा साफ.सफाई के बेहतर प्रबंध किए जाएंगें नदी जहां.जहां सकरी है उसके चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है नदी के आस.पास सफाई के विशेष प्रबंध होंगे नदी के किनारे कूड़ा डालने वालों शौच करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही होगी नदी में पूरे वर्ष पानी की उपलब्धता हेतु विभिन्न नहरों रजवाहों से जोडा जा रहा है आगामी चार.पांच दिन में नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 06:03 AM (IST)
लुभाएगी ईशन, पुलों पर बनेंगे पिकनिक प्वाइंट
लुभाएगी ईशन, पुलों पर बनेंगे पिकनिक प्वाइंट

जासं, मैनपुरी: ईशन नदी पर शहरी क्षेत्र में बने पुलों पर पिकनिक प्वाइंट बनेंगे, सभी पुलों पर सोलर लाइट लगवाई जाएंगी। सीसीटीवी कैमरे लगेंगे तो देवी मंदिर के समीप पुल के दाई ओर गार्डन विकसित होगा। साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध किए जाएंगें। जहां नदी संकरी होगी, वहां चौड़ा किया जाएगा।

यह बात अफसरों के साथ ईशन नदी का निरीक्षण करने के बाद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह न कही। उन्होंने कहा कि नदी के आसपास सफाई के विशेष प्रबंध होंगे। कूड़ा डालने व शौच करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी। वर्ष भर पानी की उपलब्धता के लिए विभिन्न नहरों, रजवाहों से नदी को जोड़ा जा रहा है। आगामी चार-पांच दिन में नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा। अंधाधुंध जल दोहन के कारण भूमिगत जल स्तर तेजी से घटा है, इसे बचाने, भूगर्भ जल स्तर में सुधार लाने के लिए प्राकृतिक स्त्रोतों को संरक्षित करना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान एडीएम बी. राम, एसडीएम सदर रजनीकांत, क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

अपनी मौजूदगी में कराया चौड़ीकरण का काम: डीएम ने रविवार को कई अधिकारियों के साथ देवी मंदिर के समीप वाले पुल पर दो घंटे रुक कर संकरे वाले क्षेत्र को अपने सामने चौड़ा कराया। क्षेत्रीय लेखपाल से चिन्हांकन कराकर जहां-जहां सफाई की आवश्यकता है, वहां पोकलेन मशीन, जेसीबी से सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। जेल के समीप बने पुल के आसपास भी नदी के चौड़ीकरण, जीर्णोद्वार का भी मौके पर जाकर जायजा लेते हुए उन्होंने एसडीएम से कहा कि नदी में जहां गंदगी है, नगर पालिका के सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई कराएं। शहरी क्षेत्र में बहने वाले नदी क्षेत्र की निगरानी करायी जाए, गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी