जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के प्रयास से विकास में जिला आगे

समन्वय संबंधी बैठक में बोले डीएम अविनाश कृष्ण सिंह निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 06:35 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 06:35 AM (IST)
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के प्रयास से विकास में जिला आगे
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के प्रयास से विकास में जिला आगे

जासं, मैनपुरी: मंगलवार को जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के मध्य समन्वय संबंधी बैठक में डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के प्रयास के कारण जिला विकास के पैमाने पर प्रदेश में 12वें स्थान पर है। स्कूल चलो अभियान में आधार सीडिग में जनपद चौथे स्थान पर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों में नाले-नालियों की सफाई का कार्य वृहद स्तर पर संचालित है, बरसात से पूर्व सभी नाले-नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारियों को दिए। साथ ही सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, कूड़ा उठान और कूड़े के उचित निस्तारण के लिए भी अधिशासी अधिकारियों को आदेशित किया गया है।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा डूब क्षेत्र में स्थित गाटा संख्या को संबंधित तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई। साथ ही डूब क्षेत्र के नंबर का बिना एसडीएम की परमिशन के रजिस्ट्री न किए जाने, आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र के साथ दाखिल खारिज, फौती समय से दर्ज कराए जाने, कुछ प्रकरण में अमल दरामद, दाखिल खारिज के दौरान जान बूझकर गलत नाम दर्ज करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने को कहा। उन्होंने बेवर, करहल, किशनी, घिरोर में अपूर्ण अग्निशमन केंद्र के लिए शासन स्तर से धनराशि अवमुक्त कराकर उक्त कार्य को पूर्ण कराए जाने, वृहद गोशाला मैनपुरी तक जाने वाले मुख्य मार्ग की मरम्मत कराकर संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का पात्रों को समय से लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। करहल देहात, ग्राम पंचायत गोपालपुर में एक्सप्रेस वे की भूमि का चिन्हांकन कराए जाने, निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर की भूमि से गतिरोध दूर कराकर निर्माण कार्य कराए जाने को कहा। इन मुद्दों पर डीएम ने जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रभावी कार्रवाई होगी। निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्रों का रिवाइज एस्टीमेट शासन को भेज दिया गया है। उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के डूब क्षेत्रों के नंबर चिन्हित कर उसकी सूची रजिस्ट्री आफिस को तत्काल उपलब्ध कराए। वहीं सब रजिस्ट्रार बिना परमिशन के उक्त चिन्हित नंबरों का बैनामा किसी दशा में न करें।

बैठक में विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री, विधायक किशनी बृजेश कठेरिया, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन अतुल प्रताप सिंह, एसपी कमलेश दीक्षित, सीडीओ विनोद कुमार, एडीएम राम जी मिश्र, एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा, सीएमओ डा. पी.पी. सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, उप कृषि निदेशक डी.वी. सिंह, डीआइओएस मनोज कुमार वर्मा, बीएसए कमल सिंह, अन्य संबंधित अधिकारी के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविद भदौरिया, अध्यक्ष नगर पालिका मनोरमा देवी, अध्यक्ष नगर पंचायत ज्योति खुड़िया नवाब सिंह दिवाकर, अध्यक्ष प्रतिनिधि बेवर, कुरावली, सरितकांत भाटिया, धर्मेंद्र वर्मा, ब्लाक प्रमुख जागीर, कुरावली, घिरोर, मनेष चौहान, संगीता यादव, सत्यपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि किशनी विशाल बाल्मीक, देवेन्द्र सिंह यादव एड., लक्ष्मण गुप्ता, शिव प्रताप सिंह, आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी