बीएसएनएलकर्मी बोले, केंद्र सरकार सुविधाओं की कर रही अनदेखी

लंबित मांगों का निराकरण न होने से नाराज बीएसएनएल कर्मचारियों ने तीसरे दिन बुधवार को भी कार्यालय पर धरना दिया। नारेबाजी कर रहे कर्मचारियों ने जिम्मेदारों पर सुविधाओं में अनदेखी के आरोप लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:16 PM (IST)
बीएसएनएलकर्मी बोले, केंद्र सरकार सुविधाओं की कर रही अनदेखी
बीएसएनएलकर्मी बोले, केंद्र सरकार सुविधाओं की कर रही अनदेखी

मैनपुरी (जागरण संवाददाता) । लंबित मांगों का निराकरण न होने से नाराज कर्मचारियों ने तीसरे दिन बुधवार को भी बीएसएनएल कार्यालय पर धरना दिया। नारेबाजी कर रहे कर्मचारियों ने जिम्मेदारों पर सुविधाओं में अनदेखी के आरोप लगाए।

ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल (एयूएबी) के आह्वान पर हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी विरोध जताया। जिलाध्यक्ष सरनाम ¨सह का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा हमारी सुविधाओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। हर बार झूठा आश्वासन दिया जाता है और चुनाव होने के बाद मांगों को भुला दिया जाता है। अब हम सरकार की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अपनी मांगों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 15 फीसद फिटमेंट के साथ तीसरे पे रिवीजन का निस्तारण ही हमारी मुख्य मांग है। बीएसएनएल द्वारा बार-बार प्रस्ताव दिए जाने के बावजूद सरकार ने फोर-जी स्पेक्ट्रम का आवंटन नहीं किया। आखिर क्या वजह है जो जरूरी मांगों को भी अनदेखा किया जा रहा है। नाराज कर्मचारियों ने हड़ताल के दूसरे दिन आवास विकास कॉलोनी स्थित जिला दूरसंचार कार्यालय परिसर में धरना देकर नारेबाजी की। इस मौके पर शिवप्रसाद, राजवीर, राकेश बाबू, शंकर, रामबहादुर, रामप्रकाश, राजीव, घनश्याम, आरएल ¨सह, शिशुपाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी