प्रस्ताव के फेर में उलझा जनेश्वर गांव का उजाला

मैनपुरी: जनेश्वर मिश्र ग्राम विकास योजना में चयनित गांव को रोशन करने को शासन ने बीते सप्ताह तीन दिन

By Edited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 07:30 PM (IST)
प्रस्ताव के फेर में उलझा जनेश्वर गांव का उजाला

मैनपुरी: जनेश्वर मिश्र ग्राम विकास योजना में चयनित गांव को रोशन करने को शासन ने बीते सप्ताह तीन दिन में सोलर पैनल लगाने के लिए खुली बैठक में प्रस्ताव तैयार कर नेडा कार्यालय के माध्यम से मांगे थे। लेकिन प्रस्ताव न भेजने के कारण अब गांव में सोलर पैनल लगाने की योजना को ग्राम प्रधानों की लापरवाही का ग्रहण लग सकता है।

जिले में 125 जनेश्वर मिश्र गांव में दस- दस गरीब बेसहारा महिलाओं के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाने थे जिनमें से अभी तक 47 गांव के ग्राम प्रधानों ने खुली बैठक में प्रस्ताव तैयार कर नहीं भेजा है। जिससे योजना की प्रगति रुक गई है। परियोजना अधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि जिन ग्राम प्रधानों ने अभी तक प्रस्ताव नहीं दिया है, उनको दो दिन का समय दिया गया है। अगर वह फिर भी प्रस्ताव नहीं तो उनको योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

chat bot
आपका साथी