एनडी कॉलेज ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

मैनपुरी, भोगांव: अंतर महाविद्यालीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में आगरा विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 07:16 PM (IST)
एनडी कॉलेज ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

मैनपुरी, भोगांव: अंतर महाविद्यालीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में आगरा विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के खिलाडि़यों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। खेल के सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने वाले एनडी कॉलेज की टीम ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबले में एकतरफा सेटों में एनडी कॉलेज की टीम ने रेवतीरमण कॉलेज मथुरा को हरा दिया।

नगर के एनडी कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सबसे पहले दूसरे सेमीफानल मुकाबले में एनडी कॉलेज और आगरा कॉलेज आगरा की टीमों में मुकाबला हुआ। फाइनल में प्रवेश करने के लिए जोश से लवरेज एनडी कॉलेज के खिलाडि़यों ने एकतरफा मुकाबले को 25-16, 25-14 से जीत लिया। इसके बाद एनडी कॉलेज और रेवतीरमण कॉलेज मथुरा के मध्य फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। पहला सेट 25-21 के नजदीकी अंतर से जीतने के बाद एनडी कॉलेज के खिलाडि़यों ने दूसरे सेट में मथुरा के खिलाडि़यों को टिकने नहीं दिया। इस सेट को 25-14 से जीत कर एनडी कॉलेज ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। समापन सत्र में आयोजित पुरस्कार वितरण में प्राचार्य डॉ. अजब ¨सह यादव ने कहा कि वॉलीबाल का खेल युवाओं के शारीरिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। खेल के दौरान अनुशासन की भावना को महत्व देने वाले खिलाड़ी हमेशा एक अच्छे पटल पर पहुंचकर नाम रोशन करते हैं। फाइनल मुकाबले में रेफरी की भूमिका का निर्वहन खेल विभाग के अध्यक्ष डॉ. रनवीर ¨सह, डॉ. दलवीर ¨सह, स्को¨रग संजय चौहान व सविता ¨सह ने की। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रो. डॉ. बीके ¨सह, डॉ. कौशलेंद्र दीक्षित, डॉ. लालाराम पाल, डॉ. राजेश चौहान, डॉ. सुशील पाल, डॉ. एमके आनंद, डॉ. रामनरेश यादव, डॉ. आदित्य गुप्ता, डॉ. फतेह ¨सह, विशाल यादव, अवधेश शुक्ला, सतेन्द्र राजपूत, राकेश यादव मौजूद रहे।

15 से होगी प्रतियोगिता

नॉर्थजोन की अंतर विश्वविद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 15 अक्टूबर से दिल्ली में शुरू होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में आगरा विवि की टीम भी शामिल होगी। टीम का चयन जल्द कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी