नलकूप की मोटर बो¨रग में गिरी

मैनपुरी : नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से जलापूर्ति करने को गंजफ्री

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 06:41 PM (IST)
नलकूप की मोटर बो¨रग में गिरी

मैनपुरी : नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से जलापूर्ति करने को गंजफ्री स्कूल में लगे नलकूप की खराब मोटर खोलते समय बो¨रग में गिर गई। नलकूप बंद होने से मुहल्ला गाड़ीवान सहित आधा दर्जन अन्य मुहल्लों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिससे क्षेत्रवासी बीते एक सप्ताह से पानी के लिए परेशान हैं।

नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 25 वार्डों के लगभग 26 हजार आवासों को पीने के पानी की सप्लाई के लिए स्थापित 11 टंकियों में पानी के भंडारण के लिए 24 नलकूप हैं। जिनसे सुबह-शाम टंकियों को भरा जाता है। लेकिन जलकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही से आए दिन नलकूप खराब होते रहते हैं। कभी मोटर फुंकता है, तो कभी पंप खराब होता है। जिससे पानी की सप्लाई प्रभावित होती है। जिससे किसी न किसी क्षेत्र में पानी का संकट बना रहता है।

कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बीते सप्ताह नगर के मुहल्ला गाड़ीवान के गंजफ्री स्कूल में लगे नगर पालिका परिषद के नलकूप का मोटर खराब हो गया। जिसे सही करने को जब जलकल कर्मी मोटर खोल रहे थे। मोटर खुलकर बो¨रग में चली गई। जिससे नलकूप बंद हो जाने से टंकी में पानी का भंडारण नहीं हो पा रहा है। जिससे पानी की सप्लाई वाले क्षेत्र मुहल्ला गाड़ीवान सहित अन्य सप्लाई वाले क्षेत्र आगरा रोड, महमूदनगर, रामलीला मैदान, सराउग्यान, जुलापुरी आदि के लोग पानी के लिए परेशान हैं।

लापरवाह कर्मचारियों के कारण एक महीने पहले भी नगर के मुहल्ला अवधनगर इंदिरा गांधी पार्क स्थित नलकूप की खराब मोटर भी खोलते समय बो¨रग में गिर गई थी। जिसे निकालने में चार दिन लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा था। मोटर बो¨रग में गिरने से उपजे पानी के संकट को लेकर मुहल्ला गाड़ीवान व अन्य क्षेत्रों के लोगों ने पालिकाध्यक्ष से शीघ्र नलकूप सही कराने की मांग की है।

अधिशासी अधिकारी रामपाल यादव ने बताया कि बो¨रग में गिरी मोटर निकालने का काम किया जा रहा है। शीघ्र ही नलकूप ठीक कराकर खेत्र की पानी सप्लाई सुचारू करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी