राजकीय शिक्षक संघ ने जलाई शासनादेश की प्रतियां

मैनपुरी : राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों के लिए शासन द्वारा जारी किए

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 07:08 PM (IST)
राजकीय शिक्षक संघ ने जलाई शासनादेश की प्रतियां

मैनपुरी : राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों के लिए शासन द्वारा जारी किए गए शासनादेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

राजकीय शिक्षक संघ के मंत्री कमल बाबू यादव ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों को प्रधानाचार्य बनाने पर रोक लगाने के लिए इस तरह का शासनादेश जारी किया है। 15 साल जब कोई प्रवक्ता नौकरी कर लेगा उसके बाद ही वह प्रधानाचार्य बनने का हकदार होगा। इस तरह का शासनादेश शिक्षक विरोधी है। प्रधानाचार्य विवेक कुमार ने कहा कि सरकार की इस फैसले से राजकीय शिक्षक अपना विरोध लगातार दर्ज कराते रहेंगे।

शिक्षकों ने राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में शासनादेश की प्रतियां जलाकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदीप यादव, सुनील यादव, ललित गुप्ता, रमेश यादव, राहुल गुप्ता, एनके पांडेय, आरसी पांडेय, श्रीकृष्ण यादव, एसएन चौहान, डीएस चौहान, प्रशांत कुमार, जगदीश कुमार पाल, बलराम ¨सह, संतोष कुमार शाक्य आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी