बच्चों ने पें¨टग में दिखाई प्रतिभा

मैनपुरी : एसबीआरएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही ड्राइंग एवं पें¨टग प्रतियोगिता में विद्यालय क

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 07:02 PM (IST)
बच्चों ने पें¨टग में दिखाई प्रतिभा

मैनपुरी : एसबीआरएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही ड्राइंग एवं पें¨टग प्रतियोगिता में विद्यालय की प्राइमरी ¨वग के बच्चों ने बेहतर ड्राइंग और पें¨टग को बनाकर प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्य स्तुति गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों को पें¨टग आदि की भी जानकारी होनी चाहिए। गायन, ड्राइंग, संगीत वादन का भी प्रशिक्षण लगातार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को और अच्छा काम करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रबंधक डॉ. सतीश चंद्र गुप्ता ने कहा कि बच्चों ने अपने हाथों से तितली, मछली, घर, वाटर कूलर की पें¨टग बेहद अच्छी की है। प्रतियोगिता में सबसे अच्छी पें¨टग नितिन, सुपर्व, दीक्षा, प्रज्ञा, प्रतीक, यासिका, सार्थक, रंजन, अस्मित, हिमांशु, गोपी, रीनू, अदिति आदि ने बनाई। कार्यक्रम में अर्पिता दयाल, भावना कुमारी, मीनाक्षी ¨सह, लता, चित्रा, प्रियंका मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी