क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान लगे ठुमके, जुटी भीड़

जासं महोबा महोबकंठ थाना क्षेत्र के पचारा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान ना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 05:56 PM (IST)
क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान लगे ठुमके, जुटी भीड़
क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान लगे ठुमके, जुटी भीड़

जासं, महोबा: महोबकंठ थाना क्षेत्र के पचारा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान नाचा गाना होता रहा। इस दौरान वहां भीड़ भी एकत्र हो गई। इसकी शिकायत किसी ने एसडीएम से कर दी। एसडीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

इस समय चुनाव को लेकर आचार संहिता का पालन कराने के साथ कोविड संक्रमण को देखते हुए भी सख्ती की जा रही है। इसके बाद कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के पचारा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया। यहां प्रधान प्रतिनिधि की ओर से आयोजन के दौरान चार चियर्स ग‌र्ल्स बुलाई गई थीं। क्रिकेट मैच के साथ उनका नृत्य देखने के लिए मैदान किनारे हजारों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसकी शिकायत किसी ने एसडीएम श्वेता पांडेय से की। एसडीएम ने मामले की जांच महोबकंठ थाना प्रभारी को सौंपी है। एसडीएम ने बताया कि पचारा गांव में ग्राम प्रधान आशा देवी व प्रधान प्रतिनिधि जय सिंह की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराने और उस दौरान वहां नृत्य आदि का देखने को लेकर भीड़ एकत्र होने की जानकारी मिली है, इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी