जमीन में दबाकर रखी गई हजारों लीटर शराब व लहन की नष्ट

?????? ????? ? ?????? ?? ??????? ?????? ??? ???? ??? ??? ?? ??? ?? ?????? ???? ???? ? 50 ????? ??? ?????? ?? ??? ?? ???? ?? ??? ?? ??????? ?? 500 ???? ???? ?? ??? ???????? ?? ????? ?? ????? ????? ??? ???

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 11:34 PM (IST)
जमीन में दबाकर रखी गई हजारों लीटर शराब व लहन की नष्ट
जमीन में दबाकर रखी गई हजारों लीटर शराब व लहन की नष्ट

जागरण संवाददाता, महोबा: होली एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन पुलिस व आबकारी के संयुक्त अभियान में जमीन में दबाकर रखी गई हजारों लीटर शराब व 50 कुंतल लहन जेसीबी से खोद कर नष्ट की गई। दो महिलाओं को 500 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

जिलाधिकारी के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय प्रताप सिंह के निर्देशन पर उप जिलाधिकारी सदर राजेश यादव, क्षेत्राधिकारी जटाशंकर राव के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक रामकृष्ण चतुर्वेदी ने स्टाफ के साथ अवैध शराब बनाने के लाल पहड़िया, बिच्छू पहाड़िया तथा आलमपुरा अड्डों पर दबिश दी। इस दौरान वहां जमीन में दबाई गई हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग 50 कुंतल लहन व शराब बनाने के उपकरणों को जेसीबी से खोदवाकर मौके पर नष्ट करवाया गया। मौके से शांति पत्नी मिथुन, आरती पत्नी अजीत को लगभग 500 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। दबिश टीम में सदर कोतवाली प्रभारी विपिन त्रिवेदी मय पुलिस स्टाफ और आबकारी स्टाफ मौजूद रहे।

अजनर में पुलिस को गश्त के दौरान सगुनिया मोड़ पर दो मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध हालात में दिखाई दिए। जिन्हें रोक तलाशी लेने पर दोनों के पास से देसी शराब के पचास पचास क्वार्टर बरामद हुए। दोनों ने अपने नाम सगुनिया माफ निवासी सियाराम अहिरवार व करन श्रीवास बताया पुलिस ने दोनों को जेल भेजा।

chat bot
आपका साथी