ऐतिहासिक गोरखगिरि परिक्रमा कर पेड़ों को बांधे रक्षा सूत्र

जागरण संवाददाता महोबा पवित्र श्रावण पूर्णिमा के मौके पर भक्तों ने ऐतिहासिक गोरखगिरि की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:06 AM (IST)
ऐतिहासिक गोरखगिरि परिक्रमा कर पेड़ों को बांधे रक्षा सूत्र
ऐतिहासिक गोरखगिरि परिक्रमा कर पेड़ों को बांधे रक्षा सूत्र

जागरण संवाददाता, महोबा : पवित्र श्रावण पूर्णिमा के मौके पर भक्तों ने ऐतिहासिक गोरखगिरि की परिक्रमा श्रद्धा के साथ पूरी की। साथ ही आसपास और पर्वत पर पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प लिया।

सोमवार की सुबह पहले शिवभक्त बुंदेलों ने गोरखगिरि की करीब तीन किमी की परिक्रमा लगाई फिर शिवतांडव मंदिर परिसर में लगे पेड़-पौधों को राखी बांधकर रक्षा का संकल्प लिया। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर के साथ करीब पचास लोगों ने सुबह 5.30 बजे शिवतांडव मंदिर से परिक्रमा की शुरुवात की। भक्तगणों के जोशपूर्ण ओम नम: शिवाय जयकारे के साथ महावीरन, हाजी फिरोज शाह, भूतनाथ, काली माता, राधा कृष्ण मंदिर, छोटी चंडिका देवी, पुलिस लाइन, नागौरिया, सुनरा-सुनरिया, काल भैरव होते हुए वापस शिवतांडव मंदिर यात्रा पहुंची। गोरखगिरि परिक्रमा समिति के प्रमुख डॉ. एलसी अनुरागी ने कहा, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पेड़-पौधों को राखी बांधी एवं उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इन सभी पौधों को भक्तों ने राखी बांधी। इस मौके पर मुन्ना जैन, अभिषेक द्विवेदी, अवधेश गुप्ता, प्रहलाद पुरवार, ग्यासी लाल, कल्लू सोनी, दिव्यांश हरदया, प्रमोद सक्सेना, इं. एमपी भदौरिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी