धीमी गुजारीं ट्रेनें, देर रात तक डटे रहे अधिकारी

संवाद सहयोगी (महोबा) कुलपहाड़: कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन से एक किलो मीटर दूरी पर रात क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 10:59 PM (IST)
धीमी गुजारीं ट्रेनें, देर रात तक डटे रहे अधिकारी
धीमी गुजारीं ट्रेनें, देर रात तक डटे रहे अधिकारी

संवाद सहयोगी (महोबा) कुलपहाड़: कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन से एक किलो मीटर दूरी पर रात के समय ट्रैक पर आग फैल जाने की वजह से करीब तीन घंटे ट्रैक बाधित रहा था। दमकल टीम, जीआरपी महोबा ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। इसके बाद भी ट्रेन चालक की हिम्मत नहीं पड़ी कि वह आगे ट्रेनें ले जाए। अधिकारियों के कहने पर वह इंटरसिटी एक्सप्रेस काफी धीमी गति से गुजारी गई। इसके बाद बांदा पैसेंजर तथा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निकाली गई। इधर देर रात तक अधिकारी ट्रैक का निरीक्षण करते रहे।

गुरुवार को कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन से इंटर सिटी एक्सप्रेस आगे बढ़ी ही थी कि ट्रैक पर आग देख चालक ने ट्रेन को आउटर पर रोक दिया था। सूचना पर जीआरपी महोबा, दमकल टीम के पहुंचने पर आग बुझाई जा सकी। आग बुझने के बाद भी लोको पायलट ट्रेन को आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस पर अधिकारियों ने काफी समझाया लेकिन वह अड़ गया, कहा लिख कर दो, तब आगे बढ़ेंगे। आखिर पहले उस ट्रैक से संपर्कक्रांति को धीमी गति से गुजारा गया। इसके बाद इंटर सिटी भी धीमी गुजारी गई।

हुई कड़ी पूछताछ

ट्रैक पर आग लगे होने के कारणों की जांच करने के लिए अधिकारियों की टीम देर रात तक गेट नंबर 416 के पास डटी रही। पथ निरीक्षक ने गैंग मैन से पूछताछ भी की कि वहां आग लगी होने की सूचना पहले क्यों नहीं मिली। आग लगने के कारण की जांच करने के लिए देर रात तक अधिकारी वहां जांच पड़ताल करते रहे। स्टेशन मास्टर मीना ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर जी आरपी महोबा और दमकल विभाग, तथा रेलपथ निरीक्षक जांच पड़ताल में जुटे रहे। विगत एक माह पूर्व उदयपुर एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने की घटना के बाद से रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काफी सतर्कता दिखा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी