कोटे की दुकान पर धावा बोल खद्यान्न व नकदी लूटी

संवाद सहयोगी, कुलपहाड़: एक गांव के राशन कोटेदार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 11:13 PM (IST)
कोटे की दुकान पर धावा  बोल खद्यान्न व नकदी लूटी
कोटे की दुकान पर धावा बोल खद्यान्न व नकदी लूटी

संवाद सहयोगी, कुलपहाड़: एक गांव के राशन कोटेदार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी सरकारी राशन की दुकान पर गांव के लगभग एक दर्जन लोगों ने धावा बोल कर खाद्यान्न और गोलक में रखी नकदी लूट ली और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्षेत्र के पनारा गांव में सरकारी राशन के दुकानदार रघुवीर पुत्र परमेश्वरी दयाल ने कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र दे बताया कि वह अपनी दुकान में बैठा खाद्यान्न वितरण कर रहा था। इसी बीच गांव के की लगभग एक दर्जन लोग आए और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान पर रखा चावल, गेहूं व नकदी जबरन उठा ले गए। कोटेदार ने तहरीर में सात लोगों को नामजद भी किया है। पुलिस ने तहरीर मिलने की बात स्वीकारते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है जो भी सत्यता होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी