नोटिस जारी, सचिव हड़ताल से न लौटे तो होगा निलंबन

जागरण संवाददाता महोबा सहकारी समितियों के सचिवों की हड़ताल से किसानों को खाद उपलब्ध कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 06:15 PM (IST)
नोटिस जारी, सचिव हड़ताल से न लौटे तो होगा निलंबन
नोटिस जारी, सचिव हड़ताल से न लौटे तो होगा निलंबन

जागरण संवाददाता, महोबा: सहकारी समितियों के सचिवों की हड़ताल से किसानों को खाद उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है। सहायक निबंधन आयुक्त की ओर से सचिवों को नोटिस जारी की जा रही है। इसके बाद भी जो सचिव काम पर नहीं वापस आएंगे उन पर निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है। दूसरी तरफ खाद वितरण को लेकर तय सेंटरों के बाहर सोमवार को भीड़ रही।

इस समय जिले की 42 सहकारी समितियों के सचिव एक नवंबर से हड़ताल पर चल रहे हैं। इसकी वजह से समितियों में ताला लगा हुआ है। सहायक निबंधन आयुक्त आरपी गुप्ता ने बताया कि सहकारी समितियों के सचिव अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। इन सचिवों से हड़ताल वापस लेने के कहा गया है। सोमवार को जो सचिव वापस आ जाएंगे उन्हें छोड़ कर बाकी को नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि काम पर वापस यह लोग नहीं आए तो निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। बीते शनिवार को जिले में आई खाद की रैक को ट्रकों के माध्यम से रविवार को पीसीएफ, एग्री जंक्शन सेंटरों में भेजी गई थी। सोमवार को भी इन सेंटरों से खाद का वितरण कराया गया। चरखारी, पनवाड़ी, जैतपुर में खाद पाने के लिए सुबह से ही किसानों की काफी भीड़ रही। आयुक्त ने बताया कि खाद की और रैक मंगाई जा रही है। उसके आने के बाद किल्लत पूरी तरह समाप्त हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी