सांसद ने रात्रि चौपाल में सुनी समस्याएं

जागरण संवददाता, महोबा: भाजपा सांसद ने पदयात्रा में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को सम्माि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 11:07 PM (IST)
सांसद ने रात्रि चौपाल में सुनी समस्याएं
सांसद ने रात्रि चौपाल में सुनी समस्याएं

जागरण संवददाता, महोबा: भाजपा सांसद ने पदयात्रा में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए रात्रि चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर कमल संदेश पदयात्रा के सातवें दिन सांसद कुंवर पुष्पेंद्र ¨सह चंदेल के नेतृत्व में ढिकवाहा, बिलराही गांव में पदयात्रा की गई। इस दौरन लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया। सांसद ने ज्योरइया गांव में रात्रि चौपाल लगा कर समस्याएं सुनी और निस्तारण का आश्वासन दिया। चौपाल में सांसद ने भारत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों को सम्मानित किया। उनके आवास और शौचालय भी देखे और सभी को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा मानव की मूलभूत आवश्यकता बिजली, पानी और आवास है, जो प्रधानमंत्री ने निश्शुल्क उपलब्ध कराई है। पदयात्रा एवं चौपाल में मुख्य रूप से श्रीनगर मंडल के अध्यक्ष अनूप सोनी, नगर पालिका पूर्व चेयरमैन श्रीमती पुष्पा अनुरागी, जिला मीडिया प्रभारी एवं युवा मोर्चा के प्रभारी नीरज रावत, श्रीनगर पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव, महामंत्री मंजू तिवारी, कोषाध्यक्ष साधना तिवारी समेत बड़ी संख्या में मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी