स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुई खाकी

जागरण संवाददाता, महोबा: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी यूपी 100 योजना का लाभ लोगों को मिल र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 03:00 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुई खाकी
स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुई खाकी

जागरण संवाददाता, महोबा: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी यूपी 100 योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। इसके कर्मचारियों के द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे है। जिससे आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। ऐसे ही सराहनीय कार्य करने वाले 6 पुलिस कर्मियों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने किया। उन्होंने कर्मचारियों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि पुलिस कर्मी पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ अपने काम को अंजाम दे। अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए तो वही पीड़ितों को हर हाल मे न्याय दिलाया जाए। जिससे आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ सके। इस मौके पर एसपी अनीस अहमद ने यूपी 100 पीआरवी 1254 में नियुक्त हेड कांस्टेबिल उपेंद्र ¨सह, कांस्टेबिल रामबाबू, अनुग्रह द्विवेदी, बलवीर ¨सह, कश्मीर ¨सह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर पुलिस कर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव, प्रतिसार निरीक्षक बाबूलाल यादव, सीओ जितेंद्र दुबे, ललित नारायण द्विवेदी, अंकुर जायसवाल सहित बड़ी संख्या मे पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी